रूस के साथ चल रही महाजंग में यूक्रेन लगातार पश्चिमी देशों से महाविनाशक F-16 लड़ाकू विमान मांग रहा है जिसकी अब सप्लाई भी शुरू होने वाली है…ऐसे में अब ये समझिए कि क्यों जेलेंस्की लगातार F-16 के लिए मांग नहीं बल्कि गुहार लगा रहे थे…इस अमेरिकी विमान में ऐसा क्या खास है…इस विमान की रेंज 42,00 किलोमीटर है यानी एक बार उड़ान भरने के बाद इतनी दूरी तक जाकर हमले कर सकता है…इसकी हाई स्पीड 2145 किलोमीटर प्रति घंटे की है…इसका वज़न 9 टन है…21 टन वजन लेकर उड़ सकता है…F-16 की लंबाई 15 मीटर और इसकी 9.45 मीटर है…F-16 सिंगल इंजन वाला मल्टी-रोल फाइटर एयरक्राफ्ट है…यानी किसी भी तरह के ऑपरेशन में काम कर सकता है…F-16 चौथी जेनरेशन का लड़ाकू विमान है जिसके दम पर अब जेलेंस्की जंग की सूरत बदलना चाहते हैं… -F16 fighter plane to ukrain
F-16 हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों से लैस होता है…F-16 में लगी मिसाइलों की रेंज 100 किलोमीटर तक है…इसमें लगा रडार सिस्टम 80 किलोमीटर के दायरे में किसी भी टारगेट को डिटेक्ट कर सकता है-F16 fighter plane to ukrain
F-16 विमान किसी भी मौसम में और रात में भी ज्यादा सटीकता के साथ हमला करने में सक्षम है…F-16 की गिनती दुनिया के सबसे भरोसेमंद और सुरक्षित फाइटर एयरक्राफ्ट में होती है…इसे अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है… -F16 fighter plane to ukrain
फिलहाल दुनिया के 25 से ज्यादा देशों के पास F-16 विमान मौजूद है…यूक्रेन इसकी मांग इसिलिए कर रहा है क्योंकि रूस के हवाई हमलों का जवाब देने के लिए यूक्रेन के पास कोई आधुनिक लड़ाकू विमान नहीं…उसके पास ज्यादातर विमान सोवियत जमाने के हैं…अब यूक्रेन की सेना मानती है कि इस आधुनिक अमेरिकी विमान से रूस को कड़ी टक्कर दी जा सकती है…
रूस पहले ही कह चुका है यूक्रेन को अमेरिका में बना F-16 लड़ाकू विमान मुहैया कराना आग से खेलने जैसा होगा…F-16 की ताकत के बारे में रूस अच्छी तरह जानता है…लेकिन इसके बावजूद पुतिन ने पश्चिमी देशों को बड़ी चेतावनी दे दी है…पुतिन ने कहा है कि F-16 लड़ाकू विमान यूक्रेन में जंग की स्थिति नहीं बदल सकते…हम F-16 विमान को वैसे ही नष्ट कर देंगे जैसे हम टैंक, बख्तरबंद वाहनों और कई रॉकेट लॉन्चरों को खत्म किया है…
पुतिन इस बात को बखूबी जान रहे हैं कि आने वाले समय में ये युद्ध और ज्यादा विध्वंसक हो सकता है इसी लिए पुतिन ने अपने न्यूक्लियर विनाशकों को रेडी रहने का फरमान सुना रखा है…रूस ने अपने सभी एयरबेस को हाई अलर्ट पर रखा है…परमाणु हथियारों को एयरबेस पर तैनात किया गया है…Tu-160 और Tu-95 बॉम्बर मोर्चा संभाले हुए हैं…वहीं Tu-22M3 बॉम्बर अलर्ट मोड पर रखा गया है…
दरअसल पुतिन ने परमाणु बमों की तैनाती को अपनी सुरक्षा से जोड़ दिया है…पुतिन साफ कह चुके हैं कि अगर महायुद्ध में अमेरिका के खतरनाक F-16 फाइटर जेट की एंट्री हुई…तो रूस उसे मसल कर रख देगा…पुतिन ने साफ कह दिया है अगर F-16 विमानों का इस्तमाल तीसरे देशों के हवाई क्षेत्रों से किया जाएगा, तो वो हमारे लिए लक्ष्य बन जाएंगे…यूक्रेन के साथ-साथ वो देश भी रूस के निशाने पर होंगे जिनके हवाई क्षेत्र से जेलेंस्की की मदद के लिए F-16 जंग में एंट्री करेंगे…
यूक्रेन को अमेरिकी लड़ाकू विमान F-16 मिलने वाला है
क्या F-16 के मिलने से यूक्रेन रूस पर और आक्रामक होगा?
रूस-यक्रेन जंग को खत्म करने के लिए अमेरिका को क्या करना होगा?