The Dark Side of Apps: Exploring the Fake App Scam

HomeBlogThe Dark Side of Apps: Exploring the Fake App Scam

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lower 01 – Rising Threat: How to Stay Safe from Fake App Scams-Exploring the Fake App Scam update

Lower 02 – AIRR NEWS: How Can You Protect Yourself from the Rising Fake App Scam?

Anchor Opening — नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…ये विडियो आपको ज़रूर देखना चाहिए क्योंकि ये सीधे आपके पैसे, आपके सम्मान और आपकी अस्मिता से जुड़ा है….आजकल स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं….परिवार के हर सदस्य के पास मोबाइल फोन है…आजकल स्मार्टफोन में हर काम के लिए कोई ना कोई ऐप मौजूद है….लेकिन इस सुविधा के साथ एक खतरा भी जुड़ा हुआ है और वो है फर्जी ऐप्स का जाल….-Exploring the Fake App Scam update

पिछले कुछ समय में फर्जी ऐप्स के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं….हाल ही में दिल्ली के साइबर सेल ने बुराड़ी के रहने वाले प्रशांत कुमार से 3 लाख 18 हजार की ठगी करने वाले एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है….पीड़ित ने सुगो (SUGO) ऐप के जरिए एक मुस्लिम महिला से दोस्ती कर बातचीत शुरू की….क्वाइन (Coin)खरीदने के बाद उसका पैसा वापिस लौटाने को लेकर अलग-अलग बहाने से खातों से पैसे ठग लिए गए….पुलिस ने गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है….

अब बात करते हैं महादेव बेटिंग ऐप की…इस स्कैम ने तो पूरे देश और बॉलीवुड को हिला कर रख दिया….इस केस में ईडी ने कईं बॉलीवुड स्टार्स को समन भेजकर जानकारियां ली…दरअसल, महादेव बेटिंग ऐप पर ऑनलाइन बेटिंग कराई जाती थी…इस बेटिंग ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल हैं…इस ऐप पर ऑनलाइन मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप है..बॉलीवुड के कुछ स्टार्स ने इस ऐप को प्रमोट किया था, जिस वजह से ईडी ने इनसे पूछताछ की…..

करीब 4 साल से ये बेटिंग ऐप चल रहा था….ऐसे ही एक केस साल 2021 का है…साल 2021 में फर्जी इंवेस्टमेंट ऐप घोटाले में 5 लाख से अधिक भारतीयों से 150 करोड़ से अधिक रुपए ठगे गए थे…रिपोर्ट्स के अनुसार, कई फाइनेंस इंवेस्टमेंट प्लान्स को आगे बढ़ाया गया, जिससे लोगों को आश्वासन मिला कि वे अपने द्वारा निवेश किए गए पैसों पर हाई रिटर्न प्राप्त करेंगे….ऐसे में उन सभी के पैसे डूब गए…

हाल ही में जनवरी में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में भी आस्था के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी…अयोध्या में श्रद्धालु के लिए होटल बुकिंग के नाम पर पैसे ठगे जा रहे थे….देश भर में ऐसे तमाम केस हैं जिसमें फर्जी ऐप्स का इस्तेमाल होता है….कितने केस तो रजिस्टर्ड ही नहीं होते हैं….पर ये स्कैम बदस्तूर चलता जा रहा है….इसलिए जरूरी है कि कोई भी ऐप डाउनलोड करते वक्त आप बेहद सावधान रहें….

सिर्फ आधिकारिक ऐप स्टोर जैसे Google Play Store या Apple App Store से ही ऐप्स डाउनलोड करें… Unknown Sources से कोई भी ऐप डाउनलोड ना करें… अगर कोई अनजान ऐप खुद-ब-खुद अपडेट होने की कोशिश करता है, तो उसे इंस्टॉल ना करें….बेहतर होगा कि उस ऐप को ही हटा दें…..इसके बावजूद अगर आप किसी फर्जी ऐप के जाल में फंस चुके हैं और आपके साथ धोखा हुआ है, तो तुरंत अपने बैंक, साइबर सेल और क्रेडिट कार्ड कंपनी से संपर्क करें….ऐसे ही महत्वपूर्ण खबरें और जानकारी के लिए देखते रहिए AIRR NEWS…..

RATE NOW
wpChatIcon