Unveiling the Dark Side: Exam Cheating and Leaked Papers in India-exam Cheating latest news

HomeBlogUnveiling the Dark Side: Exam Cheating and Leaked Papers in India-exam Cheating...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lower 01 — Exam Integrity Crisis: Analyzing India’s Cheating Scandals and Leaked Papersexam Cheating latest news

Lower 02 — The Battle against Exam Fraud: Fixing India’s Cheating Problem

Lower 03 — Exam Cheating Exposed: Uncovering India’s Leaked Papers and Scandals

Lower 04 — Reforming India’s Examination System: Addressing Leaked Papers and Cheating

नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…कुछ समय से देशभर में भर्ती परीक्षाओं में क्वेशन पेपर लीक होने के मामले बहुत बड़ी संख्या में सामने आए हैं….इस समय ये रैकेट पूरे देश-भर में फैला हुआ है….अगर बात आंकड़ों की करें तो पिछले पांच सालों में 16 राज्यों में पेपर लीक की कम से कम 48 घटनाएं हुईं, जिसमें सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया में अड़चनें आयी हैं…

पेपर लीक ने लगभग 1.2 लाख पोस्ट के लिए कम से कम 1.51 करोड़ उम्मीदवारों के जीवन को प्रभावित किया है….पेपर लीके से जुड़ी खबरों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है….केंद्र सरकार पूरे देश में बार-बार पेपर लीक के मुद्दे से निपटने के लिए लोकसभा में एक बिल पेश कर चुकी है….ये कानून, हर तरह के competitive exams और स्कूल एक्जाम में होने वाले पेपर लीक की समस्या को खत्म करने के लिए है….इसके साथ ही परीक्षा में साइबर सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने के लिए एक हाई लेवल टेक्निकल कमिटी का गठन किया जाएगा….इस विधेयक के मुताबिक पेपर लीक के दोषी पाए जाने वालों के लिए कड़े दंड का प्रस्ताव है….exam Cheating latest news

नए विधेयक में पेपर लीक के दोषियों को 3 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक का जुर्माना और 10 साल तक कैद की सजा हो सकती है….इससे लाखों योग्य सरकारी नौकरी के उम्मीदवारों और छात्रों को सुरक्षा मिलेगी, जिन्हें पेपर लीक के कारण नुकसान होता है और उनकी कई साल की मेहनत बर्बाद हो जाती है….आप खुद सोचिए एक aspirant सालों साल मेहनत करके एक्जाम की तैयारी करता है, ऐन वक्त पर पेपर लीक की वजह से परीक्षा रद्द हो जाती है….

इसका उसकी पढ़ाई और मेंटल हेल्थ पर कितना बुरा असर पड़ता होगा ? इस विधेयक का मुख्य उद्देश्य क्वेशन पेपर लीक मामले में शामिल सिंडिकेट पर नकेल कसना है….हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 15 मई को दिल्ली में होने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा स्थगित कर दी है….हालांकि बाकी शहरों में परीक्षा अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार हुई….एनटीए ने इसको लेकर एक नोटिस जारी किया था…15 मई को दिल्ली में केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश और जनरल टेस्ट का आयोजन किया जाना था लेकिन अज्ञात कारणों से इसे स्थगित किया गया…-exam Cheating latest news

अब री-एक्जाम 29 मई को किया जाएगा…आप सोचिए इस गर्मी में हमारा यूथ पूरी मेहनत के साथ एक्जाम देने आता है और एक्जाम पोस्टपोन हो जाता है…..आलम तो ये है कि सिर्फ पेपर लीक ही नहीं बल्कि स्कूल प्रशासन की गलतियों की वजह से भी आखिरी समय में एक्जाम स्थगित करना पड़ा है….इसी साल मार्च में CISCE बोर्ड के साथ ये वाकया हुआ था जहां साइकोलॉजी का पेपर गुम हो गया था, जिस वजह से 12वीं के साइकोलॉजी की परीक्षा स्थगित करनी पड़ी….

वहीं इसी साल जम्मू-कश्मीर बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के दौरान गलत पेपर बांट दिया गया….जिसके बाद छात्रों ने काफी हंगामा किया….बोर्ड को आखिरकार परीक्षा ही स्थगित करनी पड़ी….इस समय देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं…ऐसे में लोकसभा चुनाव के चलते मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भी अपनी दो महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं….मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इन भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 12 जून को जारी करेगा….वहीं इसी साल झारखंड सीजीएल का 28 जनवरी को हुआ एग्जाम रद्द हो गया है…जिसके चलते अब छह लाख से अधिक उम्मीदवारों का भविष्य अधर में लटक गया है….पहले एक शिफ्ट का पेपर रद्द हुआ था….

अब तीनों शिफ्ट का रद्द हो गया…देश के युवा जो सरकारी नौकरी पाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हैं…उन पर पेपर लीक स्कैंडल का कितना बुरा असर पड़ता होगा ? ये क्राइम उनकी मेहनत, उनके जज्बे, उनके मनोबल को किस हद तक तोड़ देता होगा ? जिस तरह से पेपर लीक की घटनाएं दिनों-दिन बढ़ती जा रही है, अब इसको एक कानून के तौर पर अमलीजामा पहनना पड़ेगा और कड़े से कड़े नियम बनाने पड़ेंगे….आपको क्या लगता है पेपर लीक से जुड़ा कानून बनना कितना जरूरी है ? हमें कमेंट करके बताएं और ऐसे ही देखते रहे AIRR NEWS….. 

Hashtags: 

#ExamLeaks

#CheatingScandals

#IndiaExams

#AcademicIntegrity

#EducationReform

#EthicalExams

#FairAssessment

#HonestyInEducation

#IntegrityMatters

#AntiCheating

#TransparencyInExams

#CheatingFreeEducation

#ExamSecurity

#PreventCheating

#ExamIntegrity

#CheatingPrevention

#EthicalEducation

#StopExamCheating

#FairExams

#CheatingFreeIndia

#airr news

RATE NOW
wpChatIcon