आज की तारीख में इलेक्ट्रिक टूव्हीलर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। अत: मार्केट में ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की ज्यादा मांग है, जो सस्ते होने के साथ- साथ लंबी रेज देते हों। इस प्रकार इस सेक्टर में स्टार्टअप से लेकर बड़ी कंपनियां हाथ आजमा रही हैं। आज हम इस स्टोरी में इलेक्ट्रिक स्कूटर Etrance Neo की बात करने जा रहे हैं, जो सिंगल चार्ज पर लंबी रेज देने का दावा कर रहा है। PURE EV ETrance Neo Scooter की कीमत के साथ ही आपको लंबी रेंज, टॉप स्पीड, बैटरी पैक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मुहैया कराएंगे।
आज की तारीख में इलेक्ट्रिक टूव्हीलर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। अत: मार्केट में ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की ज्यादा मांग है, जो सस्ते होने के साथ- साथ लंबी रेज देते हों। इस प्रकार इस सेक्टर में स्टार्टअप से लेकर बड़ी कंपनियां हाथ आजमा रही हैं। आज हम इस स्टोरी में इलेक्ट्रिक स्कूटर Etrance Neo की बात करने जा रहे हैं, जो सिंगल चार्ज पर लंबी रेज देने का दावा कर रहा है। PURE EV ETrance Neo Scooter की कीमत के साथ ही आपको लंबी रेंज, टॉप स्पीड, बैटरी पैक, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मुहैया कराएंगे।
EV Etrance Neo की शुरूआती कीमत
कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर Etrance Neo को 81,999 रुपए की शुरूआती कीमत ( एक्स-शोरूम, दिल्ली ) के साथ मार्केट में उतारा है। हांलाकि सड़क पर इस इलेक्ट्रिक टूव्हील की कीमत 92,035 रुपए तक जाती है।
EV Etrance Neo बैटरी और पावर
इलेक्ट्रिक टूव्हील Etrance Neo में 2.5 kWh क्षमता का लिथियम आयन बैटरी पैक मौजूद है। इसमें लगी बैटरी को 2200 वॉट पावर आउटपुट वाले मोटर के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि Etrance Neo की बैटरी नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 4 से 5 घंटे का समय लेती है।
Neo स्कूटर की रेंज और टॉप स्पीड
प्योर इलेक्ट्रिक स्कूटर ETrance Neo एक बार फुल चार्ज होने पर 90 से 120 किलोमीटर की रेंज देता है। जबकि कंपनी दावा करती है कि इस टूव्हील की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Neo Scooter का ब्रेकिंग और सस्पेंशन
यदि हम Neo Scooter के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम ( Braking System ) जोड़ा गया है। सस्पेंशन सिस्टम के तहत इस प्योर इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम दिया हुआ है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर Etrance Neo के फीचर्स
यदि हम Pure EV Etrance Neo के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजीटल ट्रिप मीटर, रिफ्लेक्टर, ब्लिंकर, चार्जिंग प्वाइंट, एलईडी हेड लाइट, एलसीडी डिस्प्ले, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर, अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मौजूद हैं।
#EVEtranceNeo #claims #full charge #range #electricscooters #EtranceNeo #price #Battery #Power #topspeed #Braking #Suspension #Features