कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि EPFO को भविष्य के लिए सेविंग का अच्छा सोर्स माना जाता है…इसपर आपको ब्याज़ मिलता है जिसे हर साल तय किया जाता है…पिछले कुछ समय में PF पर ब्याज दर लगातार घटी है फिर भी नौकरीपेशा के लिए यह निवेश का अच्छा ऑप्शन है…-EPFO latest update
फिलहाल PF पर ब्याज दर 8.1 फीसदी है…हर खाताधारक के वेतन से अधिकतम 12 फीसदी और न्यूनतम 1800 रुपए का PF काटा जाता है और अगर आपके PF अकाउंट में लगातार 10 साल तक बिना रुके PF जमा होता रहा तो रिटायमेंट की उम्र के बाद आपको पेंशन भी मिलती है…ये फायदे का सौदा है लेकिन PF अकाउंट को लेकर आपको थोड़ा सतर्क रहने की भी ज़रूरत है…आज हम अपने इस वीडियो में इसी पर चर्चा करेंगे…-EPFO latest update
आपके PF खाते में जमा होने वाली राशि का 8.33 फीसदी पेंशन खाते में जाती है…अगर कर्मचारी ने 10 साल की नौकरी पूरी कर ली है तो EPFO से पेंशन पाने के हकदार हो जाते हैं…अगर आप कोई प्राइवेट जॉब करते हैं और आपके अकाउंट से हर महीने EPFO में कॉन्ट्रीब्यूशन किया जाता है, तो आपको Pension Payment Order यानी PPO नंबर के बारे में ज़रूर पता होना चाहिए…PPO नंबर EPFO की ओर से जारी किया जाता है जो 12 डिजिट का होता है…EPFO पेंशन से जुड़े तमाम कामों में इस नंबर की जरूरत पड़ती है…इसके अलावा हर साल अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय भी PPO नंबर की जरूरत होती है…यानी PPO नंबर के बगैर आपके पेंशन से जुड़े तमाम काम अटक सकते हैं…अगर आपका ये नंबर खो गया है या आप भूल गए हैं तो आप इसे दोबारा पा सकते हैं…इसके लिए कुछ आसान टिप्स हम आपको इस वीडियो में बताएंगे…-EPFO latest update
पेंशन के लिए आवेदन करते समय आपसे PPO नंबर मांगा जाता है. वहीं अगर आप पीएफ खाते को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर कराना चाहते हैं तब भी आपको इसके लिए PPO नंबर की जरूरत पड़ती है…पेंशन से जुड़ी कोई शिकायत और ऑनलाइन पेंशन को ट्रैक करने यानी ऑनलाइन पेंशन स्टेटस जानने के लिए भी PPO नंबर की जरूरत होती है…ऐसे में कोशिश करें कि आपकी पासबुक में पेंशन पेमेंट ऑर्डर नंबर दर्ज हो…जिससे कोई परेशानी ना हो…
अगर ये खो गया है तो आप इसे EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाकर दोबारा पा सकते हैं…इसके लिए आप वेबसाइट के होम पेज पर जाएं वहां आपको Online Services में ‘Pensioners’ Portal’ का ऑप्शन दिखेगा…इसके बाईं ओर Know Your Pension Status ऑप्शन दिखाई देगा…इस ऑप्शन पर क्लिक करें…इसके बाद आपको डैशबोर्ड पर बाईं तरफ Knows your PPO No. का ऑप्शन दिखाई देगा…इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपने EPF से जुड़े बैंक खाते या PF नंबर को डालकर सबमिट करना होगा जिसके बाद आपको अपना PPO नंबर दोबारा मिल जाएगा जो आपकी पेशन से जुड़े हर काम के लिए ज़रूरी होगा…-EPFO latest update
वहीं नौकरी बदलने पर PF का पैसा ट्रांसफर करना अब पहले के मुकाबले आसान है…आधार से लिंक आपके UAN नंबर के जरिए आप एक से ज्यादा PF खातों को एक जगह रख सकते हैं…नई नौकरी ज्वॉइन करने पर ईपीएफ के पैसे को क्लेम करने के लिए फॉर्म-13 भरने की जरूरत नहीं होगी…इसके लिए EPFO ने पिछले दिनों नया फॉर्म-11 जारी किया है…इससे आपका पिछला खाता नए खाते में ट्रांसफर हो जाएगा…
#epfo #pponumber #pension #job #employment