Why former ‘encounter specialist’ Pradeep Sharma gets life imprisonment ?

HomeBlog Why former ‘encounter specialist’ Pradeep Sharma gets life imprisonment ?

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

 Lower 01 – The Journey of Pradeep Sharma: From Encounter Specialist to Life Imprisonment-encounter specialist-Pradeep Sharma

Lower 02 – Decoding the verdict: Pradeep Sharma’s Life Imprisonment Unraveled

Lower 03 – Exploring the controversies Surrounding Pradeep Sharma’s life imprisonment

Anchor Opening — नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….बॉलीवुड की एक फिल्म शायद आप लोगों ने देखी होगी जो मुंबई एनकाउंटर स्क्वाड के इंस्पेक्टर साधु अगाशे के इर्द-गिर्द घूमती है…इस फिल्म का नाम है ‘अब तक छप्पन’…इसमें नाना पाटेकर ने मुख्य भूमिका निभाई थी….ये फिल्म रियल एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक के जीवन से प्रभावित थी….-encounter specialist-Pradeep Sharma

अचानक हम आपको ये सब क्यों बता रहे हैं…वो इसीलिए क्योंकि रियल लाइफ में बॉम्बे हाईकोर्ट ने 19 मार्च को मुंबई पुलिस के ही एक पूर्व अधिकारी Pradeep Sharma को हत्या के मामले में दोषी पाते हुए, आजीवन कारावास की सजा सुनाई है…..कोर्ट ने Pradeep Sharma का साथ देने वाले 12 पुलिसकर्मियों को भी दोषी माना है….साल 2006 में शर्मा ने छोटा राजन गिरोह के सदस्य रामनारायण गुप्ता उर्फ लखन भैया का एनकाउंटर किया था….

कोर्ट ने उस एनकाउंटर को फर्जी मानते हुए पुलिस अधिकारी को हत्या का दोषी ठहराया है….कोर्ट ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट माने जाने वाले Pradeep Sharma को 3 हफ्ते के अंदर आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है…..हालांकि जुलाई 2013 में सत्र अदालत ने Pradeep Sharma बरी कर दिया था….उस फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में अपील की थी….हाईकोर्ट का मानना है कि ट्रायल कोर्ट के आदेश में बड़ी गड़बड़ियां थीं…

कोर्ट का मानना है कि रामनारायण गुप्ता उर्फ लखन भैया के खिलाफ 10 क्रिमिनल मामले थे, लेकिन इससे आरोपी को उसे मारने का लाइसेंस नहीं मिलता है…..पुलिस ने अपने पद और वर्दी का दुरुपयोग किया और रामनारायण की बेरहमी से हत्या कर दी….आपको बता दें, Pradeep Sharma 1983 बैच के पुलिस अधिकारी हैं…वे मुंबई अंडरवर्ल्ड के खिलाफ अपनी मुहिम के लिए जाने जाते थे….

उन्होंने दाऊद इब्राहिम, छोटा राजन, अरुण गवली और अमर नाइक जैसे गैंगस्टर के खिलाफ कई बड़े ऑपरेशंस को अंजाम दिया था…साल 2010 में शर्मा को रामनारायण गुप्ता उर्फ ​​लखन भैया की फर्जी मुठभेड़ में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था….हालांकि साल 2017 में वो पुलिस फोर्स में फिर से शामिल हो गए और आगे चलकर ठाणे पुलिस में ACP के रूप में कार्य किया….

इसके दो ही साल बाद जुलाई 2019 में उन्होंने शिवसेना में शामिल होने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था…..इन्होंने मुंबई के नालासोपारा से विधानसभा चुनाव लड़ा, जिसमें वो हार गए….वहीं साल 2021 में Pradeep Sharma को कारोबारी मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास ‘एंटीलिया’ विस्फोटक मामले और मनसुख हिरेन हत्या मामले में एनआईए द्वारा गिरफ्तार किया गया था….शर्मा पर हिरेन के शव को ठिकाने लगाने और सबूत मिटाने का आरोप था….हालांकि इन केसों में Pradeep Sharma को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी….

Pradeep Sharma ने अपने 25 साल के करियर में करीब 112 एनकाउंटर किए….साल 1999 में शर्मा ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ छोटा राजन के सहयोगी विनोद मटकर को मार गिराया….मटकर को छोटा राजन ने पाकिस्तान में छिपे दाउद इब्राहिम को खत्म करने के लिए चुना था….उसी साल पुलिस ने मुंबई के दादर में D कंपनी के गैंगस्टर सादिक कालिया को मार गिराया था…इसके बाद साल 2003 में शर्मा और उनकी टीम ने मुंबई के गोरेगांव इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के 3 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया था….कुल मिलाकर ये बात तो तय है कि एनकाउंटर स्पेशलिस्ट Pradeep Sharma का विवादों से नाता रहा है..ऐसे में कोर्ट का फैसला सबसे ऊपर है…Pradeep Sharma ने इस फैसले के खिलाफ अपील की है…..ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS……..

RATE NOW
wpChatIcon