अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और अमेरिकी कारोबारी Elon Musk के साथ काम करना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है. दरअसल, मस्क ने दुनियाभर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को जॉब ऑफर दिया है. मस्क एक ‘एवरीथिंग ऐप’ बनाना चाहते हैं और उन्होंने इसके लिए ही यह ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि वह यह नहीं देखेंगे कि कोई इंजीनियर किस कॉलेज से पढ़ा है और किस कंपनी के लिए काम किया है. बस उसके कोड की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए.
क्या है मस्क का ऑफर
मस्क ने एक्स पर पोस्ट कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर को यह ऑफर दिया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘अगर आप हार्डकोर सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और एवरीथिंग ऐप बनाना चाहते हैं तो हमें ज्वाइन करें. आप अपना बेस्ट वर्क code@x.com पर भेज सकते हैं.’ उन्होंने आगे लिखा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस कॉलेज से पढ़े हैं या किन बड़ी कंपनियों के साथ काम किया है. बस अपना कोड दिखा दें.
एक्स को एवरीथिंग ऐप बनाना चाहते हैं मस्क
यह पहली बार नहीं है, जब मस्क ने एवरीथिंग ऐप को लेकर कोई बयान दिया है. दरअसल, वह एक्स को एक मल्टीफंक्शनल प्लेटफॉर्म में बदलना चाहते हैं. ट्विटर को खरीदने के बाद से मस्क इसमें कई बदलाव कर चुके हैं और इस साल भी ऐप में कई नए फीचर आने वाले हैं, जिनमें पेमेंट और टीवी आदि शामिल हैं. मस्क की योजना एक्स को चीन की वीचैट की तरह वन-स्टॉप सॉल्यूशन के तौर पर विकसित करने की है.
नए तरीकों से कनेक्ट करेगी एक्स- CEO
कंपनी के 2025 के प्लान घोषित करते हुए एक्स की CEO Linda Yaccarino ने कहा था कि 2024 में एक्स ने दुनिया को बदला था. अब आप ही मीडिया हैं. 2025 में एक्स बिल्कुल नए तरीकों से आपको कनेक्ट करेगी. इस साल एक्स टीवी, एक्स मनी, ग्रोक और बहुत कुछ आ रहा है. तैयार हो जाइये.
ये भी पढ़ें-
अब Apple Store जाने की जरूरत नहीं, कंपनी ने लॉन्च कर दी नई App, घर बैठे करें शॉपिंग