AIRR NEWS:Election analysis of ‘Political Masters’ of Madhya Pradesh

HomeBlog AIRR NEWS:Election analysis of 'Political Masters' of Madhya Pradesh

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lower 01 — Unveiling the Secrets: Election Analysis of Madhya Pradesh‘s ‘Political Masters’-Election – Madhya Pradesh

Lower 02 — Who were the Key Players in the Election Analysis of Madhya Pradesh’s ‘Political Masters’?

Lower 03 — AIRR NEWS: Decoding the Election Analysis of Madhya Pradesh’s ‘Political Masters’

नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…. 2024 के लोकसभा चुनावों की शुरुआत हो चुकी है…दो चरण बीतने के बाद तीसरे चरण में 7 मई को देश के 12 राज्यों की कुल 95 सीटों पर मतदान होगा…इसमें मध्य प्रदेश की 9 सीटें शामिल हैं…तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की भिंड, मुरैना, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, बैतूल और राजगढ़ लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा…इन सीटों पर कुल 127 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं…तीसरा चरण मध्य प्रदेश की राजनीति के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इस फेज में बीजेपी और कांग्रेस से कई बड़े और दिग्गज चेहरे चुनाव लड़ रहे हैं..-Election – Madhya Pradesh

.मुरैना, ग्वालियर, सागर और भोपाल से बीजेपी और कांग्रेस ने नए चेहरों को मौका दिया है…तो वहीं, भिंड-दतिया लोकसभा सीट से बीजेपी ने संध्या राय पर अपना भरोसा दोबारा जताया है…उनके सामने कांग्रेस के दलित नेता फूलसिंह बरैया चुनावी मैदान में हैं…इन 9 सीटों में से गुना, विदिशा और राजगढ़ वो सीटें हैं जिन पर मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान की निगाहें टिकी हैं…गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजगढ़ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मैदान में हैं…बात करें गुना विधानसभा सीट की तो यहां से बीजेपी ने कांग्रेस के पूर्व नेता और मौजूदा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया है…कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने के बाद सिंधिया पहली बार गुना से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं…

2019 में भी सिंधिया ने यहां से चुनाव लड़ा था लेकिन उस समय उनका चुनाव चिन्ह कांग्रेस का पंजा था…बीते चुनाव में उन्हें बीजेपी के केपी यादव से हार का सामना करना पड़ा था…बीजेपी में आने के बाद उत्साह और जोश से भरे हुए सिंधिया गुना में चुनावी प्रचार का जिम्मा खुद ही संभाले हुए हैं…उनके सामने सिंधिया परिवार के परंपरागत प्रतिद्वंद्वी राव परिवार से यादवेंद्र सिंह यादव कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं…मध्य प्रदेश की बदली हुई सियासी हवा ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए जीत का पैगाम लेकर आएगी या नहीं..ये तो अब वक्त ही बताएगा…बात करें मध्य प्रदेश की दूसरी हॉट सीट विदिशा की तो यहां से बीजेपी ने अपने सबसे भरोसेमंद नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है…

इस बार उनके सामने कांग्रेस से पूर्व लोकसभा सदस्य प्रताप भानु शर्मा हैं…बीते विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी आलाकमान ने जिस तरह से शिवराज की जगह डॉ. मोहन यादव को सूबे की कमान सौंपी गई…उससे ये साफ हो गया था कि इस बार बीजेपी शिवराज सिंह चौहान को लोकसभा का टिकट देकर दिल्ली लाने के मूड में है…इससे पहले 2004 में शिवराज विदिशा सीट से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं…गुना और विदिशा के अलावा राजगढ़ वो लोकसभा सीट है जो इस समय मध्य प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बनी हुई है…यहां से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह करीब 33 साल बाद चुनावी मैदान में उतरे हैं…

उन्हें टक्कर देने के लिए बीजेपी ने अपने पुराने सांसद रोडमल नागर को चुनावी मैदान में उतारा है…इतिहास गवाह है कि इस सीट पर राजपरिवार का कब्जा रहा है लेकिन मोदी के केंद्रीय राजनीति में आने के बाद 2014 और 2019 में यहां से भाजपा के रोडमल नागर जीतते आए हैं…लेकिन इस बार दिग्विजय सिंह के मैदान में उतरने से इस सीट पर कांटे का मुकाबला हो सकता है…

RATE NOW
wpChatIcon