Lower 01— The Aftermath of the INDIA Alliance Break: What Lies Ahead for BJP ?-election 2024 – BJP will get big benefit?
Lower 02— How Can BJP Capitalize on the INDIA Alliance Break in 4 States ?
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…. BJP और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजय रथ रोकने के लिए पूरा विपक्ष लगभग पिछले साल से ही तैयारियों में जुटा था…BJP की अगुवाई वाले NDA गठबंधन को टक्कर देने के लिए बीती जुलाई को विपक्ष ने भी ‘INDIA’ यानि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इनक्लूसिव एलायंस’ नाम से एक गठबंधन बनाया गया था…कांग्रेस के अलावा इस गठबंधन में तमाम वो क्षेत्रीय पार्टियां हैं जिनके विचार और कार्यशैली BJP से मेल नहीं खाती है…
शुरुआती दौर में कांग्रेस के बैनर तले कई राजनीतिक दलों की एकजुटता से ये लगने लगा था कि 2024 के लोकसभा चुनावों में BJP को बड़ी और कड़ी चुनौती मिल सकती है लेकिन समय बीतने के साथ कई राज्यों में ये गठबंधन टूट गया…ऐसे में ये सवाल उठता है जिन विचारों और राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के चलते ये गठबंधन बना था…क्या उस पर कुछ राज्यों के क्षेत्रीय दल आपसी तालमेल बिठाने में फेल हुए हैं…जिन राज्यों में ये गठबंधन टूटा है क्या वहां अब BJP को बड़ा फायदा होने वाला है…
साथ ही वो कौन से ऐसे राज्य हैं जहां ये गठबंधन बिखर गया और इसके बिखरने के राजनीतिक मायने क्या हो सकते हैं…चलिए आपको विस्तार से इसका पूरा गणित और भूगोल समझाते हैं…पंजाब, जम्मू-कश्मीर, केरल और पश्चिम बंगाल ऐसे राज्य हैं जहां ये गठबंधन पूरी तरह बिखर चुका है…इन राज्यों में विपक्षी दल BJP के साथ-साथ एक-दूसरे के खिलाफ भी चुनावी रणनीति बना रहे हैं…बीते चुनावों में इन चार राज्यों में लोकसभा की कुल 81 सीटों में से BJP के हाथ सिर्फ 23 सीटें ही आई थी…
असल में देखा जाए तो इन राज्यों में INDIA गठबंधन का टूटना भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों के लिए संजीवनी साबित हो सकता है…बात पंजाब की करें तो यहां कई मुलाकातों के दौर के बाद भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर बात नहीं बन पाई…राज्य के पिछले विधानसभा चुनावों में आप को मिली प्रचंड जीत के बाद ये तय माना जा रहा था कि यहां आप और कांग्रेस गठबंधन नहीं करेगी…पंजाब के बाद जम्मू-कश्मीर वो राज्य है जहां विपक्ष एक-दूसरे से गठबंधन धर्म निभाने में असफल रहा है…-election 2024 – BJP will get big benefit?
बारामूला, श्रीनगर और अनंतनाग-राजौरी जैसी सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी के बीच समझौता नहीं हो पाया और अब दोनों दल राज्य में अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं…केरल में भी INDIA गठबंधन तार-तार हो चुका है…यहां कांग्रेस और वामदल आपस में तालमेल नहीं बिठा पाएं और वायनाड जैसी हॉट सीट पर राहुल गांधी के खिलाफ सीपीआई ने अपना उम्मीदवार उतारकर ये साफ कर दिया है कि वो राज्य में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ने जा रही है…
बात बंगाल की करें तो पिछले आम चुनावों में टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था…इस बार भी राज्य की कर्ताधर्ता ममता बनर्जी ने यहां कांग्रेस को एक भी सीट देने से साफ मना कर दिया लेकिन कांग्रेस बंगाल में वामदलों के साथ मिलकर चुनावी मैदान में हैं…सीटों के बंटवारे पर समझौता ना होने से बंगाल जैसे बड़े राज्य में भी INDIA गठबंधन को गहरी चोट पहुंची है….ऐसे में अब देखना होगा कि इन राज्यों में विपक्षी एकता के तार-तार होने के बाद BJP को जनता का कितना प्यार मिलता है… राजनीति से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS…..