AIRR NEWS: What is the Impact of ED action in cyber crime worth Rs 5000 Crore?

HomeBlogAIRR NEWS: What is the Impact of ED action in cyber crime...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lower 01— Unveiling the Dark Side: ED Action in Cyber Crime Exposed

Lower 02— AIRR NEWS: Exploring the Financial Implications of ED Action in Cyber Crime

नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…..हाल ही में ईडी ने एक साइबर क्राइम केस को ब्रेक किया है…दरअसल, ईडी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5000 करोड़ से अधिक की साइबर ठगी करने वाले एक आरोपी को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है….ED का कहना है कि आरोपी ने साइबर क्राइम और ऑनलाइन गेमिंग के जरिए आम लोगों से 5000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है…..ED ने इसी मामले में एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था….

ये आरोपी साइबर धोखाधड़ी की रकम को लीगल बनाने के लिए भारत से बाहर भेजने का काम करते थे….एजेंसी ने एक बयान में कहा कि पुनीत कुमार उर्फ ​​पुनीत माहेश्वरी को 3 अप्रैल को नेपाल से आने के तुरंत बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 से गिरफ्तार किया गया था…इसमें कहा गया है कि दिल्ली के मोती नगर इलाके के निवासी पुनीत कुमार पर साइबर अपराधों के माध्यम से आम जनता से धोखाधड़ी करने, अपराध से अर्जित इनकम को लीगल बनाने और उसे भारत से बाहर भेजने का आरोप है….

ईडी का आरोप है कि पुनीत कुमार उर्फ पुनीत माहेश्वरी ने लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात में स्थित सर्वरों का उपयोग किया था…ईडी ने पिछले महीने इसी मामले में एक अन्य आरोपी आशीष कक्कड़ को गुरुग्राम के एक होटल से गिरफ्तार किया था…फिलहाल वो न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद है….मनी लॉन्ड्रिंग का ये मामला दिल्ली, राजस्थान, यूपी और हरियाणा और बाकी जगहों पर दर्ज FIR से संबंधित है… ईडी की जांच में ये सामने आया कि आरोपी इंवेस्टमेंट,  जॉब,  ऑनलाइन शॉपिंग, लोन,  गेम जैसे लुभावने योजनाओं के जरिए लोगों के साथ साइबर ठगी करते थे….

इसमें सबसे ज्यादा लोगों को निवेश के नाम पर शिकार बनाया जाता था….ज्यादा मुनाफे के चक्कर में लोग जाल में फंस जाते थे…..इस तरह लोगों से पैसे ठगने के बाद इस गैंग का मास्टर माइंड आशीष कक्कड़ अलग-अलग कंपनियों के नाम पर खोले गए बैंक अकाउंट में पैसे जमा करा दिया करता था….इसके बाद इन पैसों को भारत से बाहर दुबई, सिंगापुर जैसे कई देशों में भेज दिया जाता था….आशीष और उसके सहयोगियों ने अपने कर्मचारियों तक के नाम से कंपनियां बना रखी थी….इन सभी कंपनियों में आशीष का नाम शामिल था….वो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक अकाउंट को ऑपरेट करता था… –ED Action in Cyber Crime Exposed

ईडी ने लंबी जांच के बाद पिछले महीने ही आशीष को गिरफ्तार किया था….और अब दूसरा आरोपी भी गिरफ्त में आ चुका है….आगे देखना होगा जांच में और किन-किन लोगों का नाम सामने आता है…..साइबर क्राइम से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS….

RATE NOW
wpChatIcon