ईरान के 63 साल के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया…उनके साथ हेलिकॉप्टर में विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत 9 लोग सवार थे…हादसे में सभी मारे गए…रईसी के बेल 212 हेलिकॉप्टर ने अजरबैजान से 19 मई की शाम 5 बजे ईरान के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन 2 घंटे बाद इससे संपर्क टूट गया…बाद में अजरबैजान और ईरान के बॉर्डर के पास वरजेघन के घने जंगल में इसके क्रैश होने की खबर सामने आई…-Ebrahim Raisi latest news
इजरायल और अमेरिका के साथ चल रहे तनाव के बीच ईरान के लिए ये बुरी खबर उस समय आई जब ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA ने सोमवार सुबह यह जानकारी दी कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है…सरकार के हवाले से कहा गया कि अजरबैजान से लौटते समय उनका हेलिकॉप्टर रविवार शाम करीब 7 बजे लापता हो गया था…हादसे में हेलिकॉप्टर सवार सभी 9 लोग मारे गए..-Ebrahim Raisi latest news.
राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर अजरबैजान की सीमा के करीब ईरान के वरजेघन शहर के पास पहाड़ियों में क्रैश हुआ…पहाड़ के साथ-साथ ये पूरा इलाका घने जंगलों से भी घिरा है…जिसकी वजह से बचाव दलों को 15 घंटे बाद कामयाबी मिल पाई…रेस्क्यू एजेंसियों ने भारी बारिश, कोहरे और तेज सर्दी के बीच रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया…इस दौरान तीन बचावकर्मी भी लापता हो गए…सोमवार सुबह अजरबैजान की पहाड़ियों में हेलिकॉप्टर का मलबा मिला, तब जाकर राष्ट्रपति रईसी की मौत के बारे में सरकारी घोषणा की गई…
भारी बारिश और कोहरे की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हुई और करीब 15 घंटे बाद उनकी मौत की पुष्टि हुई…इब्राहिम रईसी 19 मई को सुबह 10 बजे अजरबैजान पहुंचे थे…यहां उन्होंने किज कलासी बांध का उद्घाटन किया जिसे अजरबैजान ने ईरान के साथ मिलकर बनाया था…इसके बाद शाम 7 बजे तक यानी 9 घंटे तक उनकी तस्वीरें सामने आती रहीं…
रईसी के हेलिकॉप्टर के लापता होने की खबर 19 मई की शाम को 7 बजे आई…इस दौरान हेलिकॉप्टर का एटीएस से संपर्क टूट गया…ईरानी मीडिया के मुताबिक हादसा शाम 7:30 बजे हुआ…खबर मिलते ही 9 बजे भारी बारिश और कोहरे के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ…रेस्क्यू ऑपरेशन 15 घंटा चला…सोमवार सुबह 10 बजे ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन की मौत की पुष्टि हुई…ईरानी न्यूज एजेंसी ने सुबह 11 बजे क्रैश साइट की फोटो जारी की जो काफी डराने वाला था…हेलिकॉप्टर इतनी बुरी तरह जल गया था कि शवों की शिनाख्त करना भी मुश्किल था…
ईरान के राष्ट्रपति रईसी की मौत की घोषणा ईरान के सबसे अहम शिया तीर्थस्थल इमाम रजा के मकबरे से की गई…न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक यह मकबरा उसी शहर मशहद में मौजूद है जहां रईसी का जन्म हुआ था…रेस्क्यू टीम को सुबह 10 बजे क्रैश साइट का पता चला…अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की वजह से ईरान का एविएशन सेक्टर खस्ताहाल है…हेलिकॉप्टर और विमानों के कलपुर्जे नहीं मिल पाते…वायुसेना के बेड़े भी 1979 में इस्लामिक क्रांति के दौर के हैं…रईसी अमेरिका निर्मित उसे बेल 212 हेलिकॉप्टर में सवार थे जिसकी हालत खस्ताहाल है
अजरबैजान से लौटते समय रईसी का हेलिकॉप्टर रविवार शाम करीब 7 बजे लापता हो गया था
क्या ईरान के राष्ट्रपति रईसी की मौत एक साजिश है
ईरान के राष्ट्रपति रईसी की मौत का असल कारण क्या हो सकता है?