हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक सरगर्मियां काफी बढ़ गई हैं. इसके साथ ही हरियाणा की एक राज्यसभा सीट के लिए भी चुनाव होने जा रहा है. राज्यसभा की यह सीट दीपेंद्र हुड्डा के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद खाली हुई है. लेकिन कांग्रेस इस सीट के लिए अपना प्रत्याशी नहीं उतार रही है. भाजपा को यहां पर वॉकओवर मिल रहा है. -dushyant chautala interview
ऐसे में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला यह कहकर राजनीति को गरमाने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर कांग्रेस प्रत्याशी उतारे तो हमारे अलावा भाजपा के भी विधायक कांग्रेस प्रत्याशी को वोट कर सकते हैं. -dushyant chautala interview
जेजेपी नेता का यह बयान भाजपा के अंदर खलबली मचा सकता है. हालांकि, उन्होंने यह क्लियर किया है कि भाजपा के वो विधायक वोट कर सकते हैं, जिनका टिकट आने वाले विधानसभा चुनाव में कट सकता है. -dushyant chautala interview
विधानसभा चुनाव को लेकर JJP की क्या तैयारी है?
चुनाव की तैयारियों पर JJP नेता का कहना है कि तैयारी पूरा है. चुनाव को लेकर 90 सीटों पर कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी और पहले से ज्यादा विधायकों के साथ विधानसभा का ताला खोलेगी.
JJP के कई नेता आप का साथ छोड़कर चले गए है?
जो नेता पार्टी का साथ छोड़कर चले गए. उसका जवाब तो वही दे सकते हैं. हम अपने लक्ष्य पर अटल हैं. हमें हरियाणा की जनता के लिए मेहनत और काम करना है.
हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव हो रहा है, उसको लेकर आपकी क्या रणनीति है?
अगर विपक्ष एक हो जाए तो तो राज्यसभा की सीट को आसानी से जीत सकते हैं. हमारे पास तीन विधायक हैं और 10 एमएलए ही राज्यसभा के लिए नॉमिनेशन भरवा सकते हैं. कांग्रेस के पास 30 एमएलए हैं. वह लेकर आएं मैदान में, अपना प्रत्याशी उतारेंगे तो भाजपा के जिन विधायकों की टिकट कटने जा रहा है वे भी हमारे साथ आ सकते हैं.
क्या विधानसभा चुनाव में JJP किसी के साथ गठबंधन करने को लेकर विचार कर रही है?
बसपा का पहले ही अलाएंस हो चुका है. आम आदमी पार्टी पहले से ही कांग्रेस के साथ है. अगर गठबंधन के लिए कुछ होगा तो बताया जाएगा. अगर आम आदमी पार्टी कांग्रेस का साथ छोड़ दे, तो उसके बाद हम उनके साथ चर्चा कर सकते हैं.
JJP पिछले चुनाव में किंगमेकर की भूमिका में थी. अबकी बार क्या भूमिका होगी?
JJP इस बार भी किंगमेकर की भूमिका में ही होगी. इस बार उससे ज्यादा विधायक जीतकर आएंगे. ज्यादा मजबूती के साथ आने वाले समय में हम सरकार बनाएंगे.