dry days till 31st january in delhi uttar pradesh check the full list here

HomeGKdry days till 31st january in delhi uttar pradesh check the full...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Dry Days In 2025: साल 2025 शुरू हो चुका है और इसके 17 दिन गुजर चुके हैं. हाल ही में मकर संक्रांति गुजरी है और अब कुछ ही दिनों में 26 जनवरी आने वाली है. 26 जनवरी को देश भर में ड्राई डे रहता है. लेकिन 26 जनवरी नहीं ऐसे कई दिन होते हैं. जिन दिनों में दारू के ठेके बंद होते हैं. इसमें बहुत से धार्मिक त्योहारों को दिन भी शामिल होते हैं. तो इसके अलावा और कई आयोजनों के दौरान भी शराब की बिक्री नहीं होती. अगर आप दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रहते हैं. और आप शराब पीने के शौकीन हैं. तो हम आपको बताने जा रहे हैं. 31 जनवरी तक किस-किस दिन रहेगा ड्राई डे. देख लीजिए पूरी लिस्ट. 

ड्राई डे पर शराब बिल्कुल नहीं मिलती?

कई लोगों के मन में यह सवाल आता है क्या ड्राई डे के दौरान सिर्फ वाइन शॉप और ठेके ही बंद रहते हैं. अगर किसी अन्य जगह जाया जाए तो वहां पर क्या शराब मिल सकती है. अगर आपके भी मन ऐसे ख्याल हैं, आप भी ऐसा सोचते हैं. तो फिर आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है. ड्राई डे के दौरान वाइन शॉप, अंग्रेजी-देसी शराब की दुकानें, सरकारी भांग के ठेके और सभी तरह के बीयर शॉप पर ड्राई डे के नियम लागू होते हैं. तो इसके अलावा ड्राई डे के दौरान आपको किसी भी होटल, किसी भी रेस्टोरेंट या अन्य जगह पर भी शराब नहीं परोसी जा सकती.  

यह भी पढे़ं: जिद के लिए देश छोड़ने वाली इस महिला से ताल्लुक रखते हैं सैफ, पूरे फैमिली ट्री में भोपाल से पटौदी तक का कनेक्शन

ड्राई डे पर बेची शराब तो क्या होगा?

अगर किसी रेस्टोरेंट वाले ने किसी होटल वाले ने या किसी वाइन शॉप वाले ने ड्राई डे के दौरान दुकान खोली या किसी भी तरह से शराब की बिक्री की. तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाती है. यहां तक कि उसके लाइसेंस को भी रद्द किया जा सकता है. बता दें चुनाव के दौरान भी ड्राई डे रहता है. दिल्ली में 5 फरवरी को चुनाव होने हैं. इसके लिए ड्राई डे भी घोषित किया जाएगा. 

यह भी पढे़ं: अपने घर की सिक्योरिटी पर कितना पैसा खर्च करते हैं सैफ अली खान? होश उड़ाने के लिए काफी है नंबर्स

उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी तक ड्राई डे

26 जनवरी गणतंत्र दिवस 

30 जनवरी शहीद दिवस

दिल्ली में 31 जनवरी तक ड्राई डे

26 जनवरी गणतंत्र दिवस

यह भी पढे़ं: पृथ्वी पर रहते हुए बीत गई आधी जिंदगी, लेकिन इसके बारे में नहीं जानते होंगे ये नौ अजीब बातें



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon