Double murder: युवक ने पत्नी और बेटी की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, फांसी लगाने की कर रहा था तैयारी, छप्पर तोडक़र पहुंची पुलिस | Double murder: man killed his wife and daughter

    0
    7

    मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माझापारा निवासी सुशील माझी 34 वर्ष बुधवार की सुबह करीब 7 बजे पत्नी संझई माझी 32 वर्ष और बेटी प्रियंका माझी उम्र 7 वर्ष को कमरे में बंद कर मारपीट (Double murder) कर रहा था। सुबह करीब 11 बजे पत्नी-बेटी को आसपास के लोगों ने रोते-चिल्लाते सुना, फिर अचानक घर से आवाज आना बंद हो गया।

    Double murder in Mainpat
    Murder accused

    इसके बाद आस-पास के लोगों ने सुशील माझी के घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसने नहीं खोला। ग्रामीणों ने छप्पर उजाडक़र कमरे में झांका तो भीतर पत्नी और बेटी की खून से लथपथ लाश (Double murder) पड़ी थी। इससे ग्रामीण घबरा गए। फौरन डायल 112 की टीम को कॉल कर बुलाया।

    ये भी पढ़ें: Coal mines officer beaten: Video: अमेरा खदान क्षेत्र में कोयले का सैंपल लेने पहुंचे खनन उप प्रबंधक को ग्रामीणों ने पीटा, फोड़ दिया सिर

    Double murder: फांसी लगाने की थी तैयारी

    पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फांसी लगाने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच छप्पर के रास्ते ग्रामीण और पुलिस घर में घुसे। इस दौरान आरोपी ने गांव के भोदल राम पर चाकू से हमला (Double murder) करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा।

    Double murder
    Accused arrested

    ग्रामीणों ने अंदर से जैसे ही दरवाजा खोला, वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से खून से सनी कुल्हाड़ी जब्त किया है। ये भी पढ़ें: Big incident: खाट पर सो रहीं 2 नाबालिग सहेलियों की संदिग्ध हालत में मौत, डॉक्टर इस बात की जता रहे आशंका

    मानसिक स्थिति नहीं थी ठीक

    ग्रामीणों ने बताया कि सुशील माझी (Double murder) पहले होटल में मिस्त्री का काम करता था। कुछ समय पहले उसने नर्मदापुर जनपद पंचायत के सामने होटल भी खोला था। सुशील माझी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

    बीच में वह खुद ही ठीक हो गया था। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसी वजह से उसने पत्नी के साथ बेटी को भी मार डाला। इधर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

    [ad_1]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here