Godrej Family में बंटवारा-division into Godrej Family
127 साल बाद फैमिली में बंटवारा
दो हिस्सों में बंट गया कारोबार
आदि गोदरेज और नादिर गोदरेज के बीच बंटवारा
रियल एस्टेट से लेकर कंज्यूमर प्रोडक्ट्स तक का बिजनेस
चचेरे भाई-बहन के हिस्से भी आई प्रॉपर्टी
भारत की आजादी से पहले के कारोबारी घरानों का जिक्र होता है, तो इसमें Godrej Family का नाम भी आता है. रियल एस्टेट से लेकर कंज्यूमर प्रोडक्ट्स तक इस परिवार का कारोबार फैला है, लेकिन अब 127 साल पुरानी इस घराने में बंटवारा हो गया है और Godrej Group का बिजनेस दो हिस्सों में बंट गया है.. एक ओर जहां शेयर बाजार में लिस्टेड गोदरेज फर्में आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर गोदरेज के हिस्से में आई हैं, तो वहीं ग्रुप की नॉन-लिस्टेड कंपनियां चचेरे भाई जमशेद और उनकी बहन स्मिता को मिला है. -division into Godrej Family
ग्रुप की टोटल वैल्यू करीब 2.34 लाख करोड़ रुपये है… अब आपको बताते हैं कि किन –किन लिस्टेड कंपनियों की कमान आदि गोदरेज के पास है… Godrej Family में इस बंटवारे को लेकर एक समझौते पर साइन होने के बाद ग्रुप का कारोबार बांटे जाने का ऐलान किया गया है. -division into Godrej Family
ग्रुप की पांच कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं और इनमें गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, गोदरेज प्रोपर्टीज, गोदरेज एग्रोवेट और एस्टेक लाइफ साइंसेज शामिल हैं. इनकी जिम्मेदारी 82 साल के आदि गोदरेज और उनकी भाई 73 साल के नादिर गोदरेज को मिली है… बंटवारे के तहत चचेरे भाई-बहनों को क्या-क्या मिला है इस बारे में आपको बताते हैं.. आदि गोदरेज, फिलहाल गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन हैं और उनके भाई नादिर, गोदरेज इंडस्ट्रीज और गोदरेज एग्रोवेट के अध्यक्ष हैं. -division into Godrej Family
इसके अलावा उनके चचेरे भाई जमशेद गैर-सूचीबद्ध गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के अध्यक्ष हैं, जबकि बहन स्मिता कृष्णा और ऋषद गोदरेज की भी गोदरेज एंड बॉयस में हिस्सेदारी है, जिनके पास विक्रोली की अधिकांश संपत्ति है… बंटवारे के तहत आदि और नादिर गोदरेज के चचेरे भाई-बहन जमशेद और स्मिता को गैर-सूचीबद्ध कंपनी गोदरेज एंड बॉयस का मालिकाना दिए जाने पर सहमति बनी है. इसके साथ ही इन्हें मुंबई में गोदरेज ग्रुप की एक बड़ी प्रॉपर्टी भी मिलेगी. मुंबई में ये लैंड बैंक 3400 एकड़ का है…
आपको गोदरेज के योगदान के बारे में बताते हैं.. देश के बंटवारे के बाद नादिर गोदरेज ने कहा कि Godrej की स्थापना 1897 में भारत के लिए आर्थिक स्वतंत्रता के निर्माण में मदद करने के लिए की गई थी. हम कारोबार पर फोकस करने के साथ इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं. वहीं चचेरे भाई जमशेद गोदरेज का कहना है कि गोदरेज एंड बॉयस हमेशा राष्ट्र निर्माण के मजबूत उद्देश्य से प्रेरित रहा है. अब इस पारिवारिक समझौते के साथ हम इसकी ग्रोथ को आगे बढ़ाने का काम करेंगे…
वहीं बंटवारे के साथ ही शेयर में उछाल देखने को मिला था.. गोदरेज ग्रुप में कारोबार के बंटवारे का असर Stock Market में समूह की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिला है. 1 मई को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत के साथ Godrej Industries Limited का शेयर 6.16 फीसदी की उछाल के साथ 965 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. इसके अलावा Astec LifeSciences Limited का शेयर 4.49 फीसदी की उछाल के साथ 1285.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था. Godrej Consumer Products के शेयर में करीब 1 फीसदी, तो Godrej Properties Ltd का शेयर 0.68 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं Godrej Agrovet के स्टॉक में मामूली गिरावट देखने को मिली है….