Dipika kakar Ibrahim reaction on Pakistan violates ceasefire said atank ko panah dete hain | Dipika Kakar Ibrahim Post: पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, दीपिका कक्कड़ बोलीं

0
7

Dipika Kakar Ibrahim Post: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और उसके बाद संघर्ष विराम को लेकर कई सेलिब्रेटिज ने कमेंट किए. हालांकि, सीजफायर के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी और एक्शन ने कई लोगों को ना सिर्फ सरप्राइज किया बल्कि जमकर गुस्सा भी दिखाया. टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने तो यहां तक कह दिया कि वो आतंकवाद को पनाह देते हैं और फिर कहते हैं कि उनका उससे कोई लेनादेना नहीं है, ये उनकी पुरानी आदत है. 

दीपिका ने कहा कि सीज फायर को कुछ घंटों में ही तोड़ देना ये पाकिस्तान की एक कायराना हरकत है. ये ना सिर्फ शांति के एग्रीमेंट के खिलाफ है बल्कि शांति की उम्मीद पर भी एक स्ट्राइक है.

Dipika Kakar Ibrahim Post: पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, दीपिका कक्कड़ बोलीं- आतंक को पनाह देना इनकी पुरानी फितरत है

दीपिका ने कहा, ‘एक आर्मी ऑफिसर की बेटी होने के कारण मैं युद्ध और उसके हालात के बारे में सुनते हुए बड़ी हुई हूं. मुझे पता है कि ये कितना दर्दनाक और डरावना हो सकता है सभी के लिए खासतौर पर सैनिक और उनके परिवार के लिए. और वो लोग जो बॉर्ड के पास रहते हैं. हम ये सोच भी नहीं सकते कि ये उनके लिए कितना भयानक हो सकता है. और कोई भी वॉर नहीं चाहता है. हर कोई इसकी उम्मीद में रहता है कि सब सुलझ जाए. शांति रहे. पर  जब सामने एक ऐसे देश हो जो कह कुछ और करे कुछ तो फिर कोई और रास्ता नहीं बचता है सिवाय लड़ाई के. अपने देश और लोगों को बचाने के लिए और वो ही हमारे देश के बहादुक सैनिक कर रहे हैं. इंडियन आर्मी पर गर्व है.’

बता दें कि जब पहलगाम में अटैक हुआ था उसी दिन दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम कश्मीर ट्रिप से दिल्ली पहुंचे थे. 

ये भी पढे़ं- सलमान खान ने भारत-पाक सीजफायर पर किया ट्वीट, फिर चंद मिनटों में ही कर दिया डिलीट, जानें वजह

[ad_1]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here