Dill Mill Gayye fame Pankit Thakker and his wife Prachi ended their 24-year marriage officially divorced

HomeTelevision NewsDill Mill Gayye fame Pankit Thakker and his wife Prachi ended their...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Pankit Thakker Divorced: एक्टर पंकित ठक्कर को शो दिल मिल गए के लिए जाना जाता है. इस शो में उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता था. इन दिनों पंकित अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि पंकित और उनकी पत्नी ने 24 साल की शादी को खत्म कर दिया है. दोनों 2015 से अलग रह रहे थे. उन्होंने 2016 में सेपरेशन अनाउंसमेंट की थी और अब दिसंबर में दोनों का तलाक हो गया है. 

ई-टाइम्स ने सोर्स के हवाले से इस खबर को लिखा है. पंकित और प्राची दोनों ने ही इस खबर पर अभी तक कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है. प्राची से जब इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई भी कमेंट करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करना चाहती  हैं.

कब हुई थी पंकित और प्राची की शादी?

बता दें कि पंकित और प्राची सितंबर 2000 में शादी के बंधन में बंधे थे. उनके रिश्ते में बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिले थे. दोनों ने कई चैलेंजेस फेस किए थे. दोनों की एज गैप की वजह से भी शादी में दिक्कतें आई थीं. कपल ने अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए काउंसलिंग भी करवाई थी.


2021 में पंकित ने अपनी शादी के बारे में बात की थी और बताया था कि उन्होंने प्रोफेशनल काउंसलिंग ली थी. एक्टर ने कहा था- ‘हम 2015 से अलग रह रहे हैं और अब हम दोनों खुद को अच्छे प्लेस पर देखते हैं. हम दोनों अपनी जिंदगी में खुश हैं. हम दोनों एक-दूसरे की इज्जत करते हैं और हमारे बीच में चीजें साफ हैं.’

वर्क फ्रंट पर पंकित को कभी सौतन कभी सहेली, कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन, बहू हमारी रजनीकांत और बरसातें-मौसम प्यार का जैसे शोज में काम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Video: पवन सिंह के नए गाने ‘बियाहल महिला’ ने मचाया धमाल, पहले दिन ही मिले 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज





Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon