नई सरकार में केंद्रीय कैबिनेट की तस्वीर थोड़ी जुदा है…टीडीपी के सांसद किंजरापू राम मोहन नायडू मोदी कैबिनेट में सबसे कम उम्र के मंत्री बने हैं…36 साल के राम मोहन नायडू आंध्र प्रदेश की श्रीकाकुलम सीट से तीसरी बार सांसद चुने गए हैं…राम मोहन नायडू टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू के बेहद करीबी और खास माने जाते हैं…राम मोहन को राजनीति विरासत में मिली है…राम मोहन के पिता येरन नायडू भी टीडीपी के बड़े नेताओं में शुमार रहे थे…सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो जाने के बाद राम मोहन ने राजनीति में कदम रखा था…-devegowda latest news
गुंटूर सीट से तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर आए टीडीपी के सांसद चंद्रशेखर पम्मसानी भी मोदी 3.0 टीम के हिस्सा बन गए हैं…उन्होंने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली है…चंद्रशेखर पम्मसानी के पास कुल 5,705 करोड़ रुपये की संपत्ति है… वह लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के सबसे अमीर उम्मीदवार थे…चंद्रशेखर ने 1999 में एमबीबीएस किया, बाद में 2005 में अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी से एमडी की उपाधि ली…-पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे भी बने मोदी कैबिनेट का हिस्सा-devegowda latest news
मांड्या लोकसभा से 2.84 लाख वोटों से जीतकर सांसद चुने गए एनडीए के सहयोगी दल जनता दल सेक्युलर के एचडी कुमारस्वामी ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली है…कुमारस्वामी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं और दो बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रहे हैं…कुमारस्वामी लोगों के बीच कुमारन्ना के नाम से पहचाने जाते हैं…एचडी कुमारस्वामी राजनीति के साथ ही फिल्म निर्माता और व्यवसायी भी हैं…-पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे भी बने मोदी कैबिनेट का हिस्सा-devegowda latest news
BJP के राष्ट्रीय महासचिव बंदी संजय कुमार भी केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल हो गए हैं…आज जैसे ही ये खबर आई तो उसके बाद ही उनके परिवार ने खुशी जाहिर की है…साथ ही परिवार ने BJP के नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है…शपथ ग्रहण से पहले PM मोदी के घर पर हुई मंत्रियों की बैठक में बंदी संजय कुमार भी शामिल हुए थे…
बिहार कोटे से रामनाथ ठाकुर को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की खबर भी अचानक आई…उन्होंने भी PM मोदी के साथ ही मंत्री पद की शपथ ली…केंद्रीय कैबिनेट में शामिल इस चेहरे को लेकर भी पहले से कोई कयास नहीं लगाए जा रहे थे…रामनाथ ठाकुर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं…वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं…
मोदी 3.O मंत्रिमंडिल में दिल्ली से हर्ष मल्होत्रा को भी शामिल किया गया है…भले ही दिल्ली की 7 सीटों पर बीजेपी की हैट्रिक लगी हो लेकिन केंद्रीय कैबिनेट में दिल्ली से सिर्फ 1 सांसद, ईस्ट दिल्ली से हर्ष मलहोत्रा को शामिल किया गया है…दिल्ली ऐसा राज्य है जहां से हमेशा मंत्री चुने जाते रहे हैं…पूर्वी दिल्ली सीट पर बीजेपी के हर्ष मलहोत्रा ने 93663 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को हराया है…
हम सभी जानते हैं कि इस चुनाव में BJP बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई…जिसके चलते केंद्र में गठबंधन की सरकार बनी है जिसमें JDU और TDP जैसे सहयोगी दलों की भूमिका महत्वपूर्ण है…जिसकी झलक मंत्रिमंडल में भी साफ दिखी…जिसकी लिस्ट बहुत लंबी थी और आने वाले दिनों में इसकी तस्वीर और बड़ी हो सकती है…
PM मोदी ने इस बार अपनी सरकार में कामकाज करने के लिए कुछ खास नगीने चुने हैं
कैबिनेट से पुराने चेहरों के हटाने का फायदा BJP को मिलेगा?
नई कैबिनेट में शामिल नए चेहरे कितने फायदेमंद साबित होंगे