Is President’s rule going to be imposed in Delhi, who gave the indication?

HomeArvind KejriwalIs President's rule going to be imposed in Delhi, who gave the...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lower 01 — Delhi’s Fate: President’s Rule Looming?Delhi’s Political Crisis

Lower 02 — Delhi’s Political Crisis: President’s Rule Ahead?

Lower 03 — Speculations on President’s Rule in Delhi

Lower 04 — 5 Signs President’s Rule May Be Imposed in Delhi
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….हाईकोर्ट से राहत ना मिलने के बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था…सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका में केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को अविश्वसनीय दस्तावेज पर आधारित बताया था…उन्होंने कोर्ट से कहा कि ED के पास ऐसी कोई सबूत नहीं है जिसके आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया जाए…केजरीवाल ने कोर्ट से ये भी कहा कि उनकी गिरफ्तारी पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है…लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार करते हुएपहले ED से जवाब मांगा है…फिलहाल केजरीवाल जेल में ही रहेंगे…ऐसे में सवाल उठता है अब दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी किसके कंधों पर होगी…-Delhi’s Political Crisis

क्या केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाते रहेंगे…क्या पार्टी किसी नए चेहरे के लिए मंथन कर रही है जो आने वाले समय में दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल सके या फिर दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगने वाला है…पिछले दिनों आप नेताओं के बयानों पर गौर करें तो समझ आता है कि आम आदमी पार्टी को सरकार गिरने का डर सता रहा है…उनका ये डर लाज़िमी भी है क्योंकि अभी तक केजरीवाल को किसी भी कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है…वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री और आप के बड़े नेता राजकुमार आनंद ने भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए पद और पार्टी दोनों छोड़ दिए हैं…-Delhi’s Political Crisis

इसके साथ ही कानून में भी कई ऐसे प्रावधान हैं जिनके आधार पर एलजी दिल्ली सरकार को बर्खास्त कर सकते हैं…बीते दिनों दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ‘’केंद्र सरकार दिल्ली की चुनी हुई बहुमत वाली सरकार को गिराकर यहां राष्ट्रपति शासन लगाने की तैयारी कर रही है’’…आतिशी ने ये भी कहा था कि ”दिल्ली सरकार के अफसरों ने कोड ऑफ कंडक्ट का बहाना बनाकर मीटिंग्स में आना बंद कर दिया है…इसके साथ ही दिल्ली सरकार में नए अफसरों की पोस्टिंग भी नहीं हो रही है और केजरीवाल के निजी सचिव को भी बर्खास्त कर दिया गया है”…इस पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ”आतिशी को काल्पनिक और झूठी कहानियां गढ़ने की आदत है…60 विधायकों का बहुमत होने के बाद पार्टी किन कारणों से घबरा रही है…असल में आम आदमी पार्टी को डर है कि सारे विधायक उनका साथ छोड़ सकते हैं”….

बात अगर कानून की करें तो एलजी के पास सरकार को बर्खास्त करने का अधिकार होता है लेकिन ये किसी विशेष परिस्थिति में ही लागू हो सकता है…लेकिन दिल्ली में ऐसी ही परिस्थितियां बन रही हैं क्योंकि ज़्यादा दिनों तक केजरीवाल का जेल से सरकार चलाना संभव नहीं हो पाएगा…ऐसे में आर्टिकल 239AB के तहत एलजी दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश कर सकते हैं…लेकिन आम आदमी पार्टी भी दिल्ली में किसी और को मुख्यमंत्री बनाकर एक तीर से दो निशाने कर सकती है…नया सीएम बनते ही आम आदमी पार्टी की सरकार गिरने का डर भी खत्म हो जाएगा और दिल्ली में राष्ट्रपति शासन की कोई ज़रूरत नहीं बचेगी…आपको बता दें कि केजरीवाल के जेल जाने के बाद पार्टी उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल या हाल ही में जमानत पर बाहर आए आप के बड़े नेता संजय सिंह के हाथों में दिल्ली की कमान सौंप सकती है…..चुनावों से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS…..

RATE NOW
wpChatIcon