CRIME NEWS: Biggest raid on fake medicines at Delhi’s Bhagirathi Place

HomeBlogCRIME NEWS: Biggest raid on fake medicines at Delhi's Bhagirathi Place

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lower 01 —- AIRR NEWS: Breaking News: Major Raid Uncovers Fake Medicines at Delhi’s Bhagirathi Place-Delhi – raid on fake medicines

Lower 02 —– AIRR NEWS: The Hidden Dangers: Exposing the Fake Medicine Market at Bhagirathi Place

नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….Delhi में इस समय मेडिकल फ्रॉड अपने चरम पर है….कुछ समय पहले Delhi क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने Delhi के अलग-अलग हॉस्पिटल्स में नकली दवाइयों का भंडाफोड़ किया था….टीम ने कीमोथैरेपी की नकली दवाइयों का धंधा करने वाले एक सिंडिकेट का खुलासा किया था… पुलिस सूत्रों ने बताया कि भागीरथ पैलेस में भारी मात्रा में कैंसर के अलावा कई बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली नकली दवाइयों की सप्लाई होने की खबर क्राइम ब्रांच को मिली…-Delhi – raid on fake medicines

ओरिजनल दवाई के नाम पर मासूम लोगों को नकली दवाइयों देकर उनकी जान से खिलवाड़ किए जाने के इस क्राइम को पुलिस ने गंभीरता से लिया….क्राइम ब्रांच ने Delhi सरकार के ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट को भी इस खबर की जानकारी शेयर की और साथ में एक जॉइंट टीम बनाकर भागीरथ पैलेस स्थित श्रीराम इंटरनैशनल ट्रेडर्स नाम की दुकान पर छापा मारा गया….पुलिस टीम ने वहां मौजूद नवीन आर्य नाम के शख्स से बात की, जिसने खुद को दुकान का पार्टनर बताया….इस शख्स की मौजूदगी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो वहां पर देशी और विदेशी कंपनियों की भारी तादाद में नकली दवाइयां बरामद की गईं…-Delhi – raid on fake medicines

इनमें एंटी कैंसर और लाइफ स्टाइल ड्रग्स भी शामिल थीं….साथ ही ब्लड प्रेशर और शुगर की भी दवाइयां पायी गई…इसी जगह की निशानदेही पर दरियागंज के अंसारी रोड स्थित गोदाम पर भी रेड की गई जहां  पुलिस टीमों ने भागीरथ पैलेस से एबी फार्मा और दरियागंज स्थित टेरी वाइट लाइफ केयर पर भी छापेमारी कर काफी नकली दवाइयां बरामद की….सूत्रों के अनुसार, पुलिस टीम ने राज्य सरकार के साथ जाइंट करके देहरादून और गाजियाबाद में फैक्ट्रियों पर छापा मारा जहां छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नकली दवा बनाने का कच्चा माल मिलने की संभावना जताई जा रही है….

हालांकि इस संबंध में पुलिस ने कुछ भी बोलने से इंकार किया है….जांच टीम अभी सभी पहलूओं पर गौर कर रही है….आपको बता दें कि इससे पहले भी कैंसर की नकली दवा बनाने और सप्लाई करने वाले इंटरनैशनल गैंग का Delhi पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नवंबर 2022 में भंडाफोड़ किया था….एमबीबीएस डॉक्टर और इंजीनियर समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था….ये भारत, अमेरिका,  इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका की 7 बड़ी कंपनियों के 20 से ज्यादा ब्रैंड की नकली दवा तैयार करते थे….

इनसे करीब आठ करोड़ की नकली दवाएं, करीब 16 लाख कैश, करोड़ों की मशीन, दवा बनाने का कच्चा माल, नौ करोड़ रुपये के दो प्लॉट के दस्तावेज मिले थे….अब तक की खबर से तो यही मालूम होता है कि ये सिंडिकेट सिर्फ Delhi तक ही सीमित नहीं है….धीरे-धीरे ये बाकी राज्यों में भी अपने पैर पसार रहा है…..इतनी दबिश के बावजदू भी इस तरह का मेडिकल स्कैम आए दिन सुनने को मिल रहे हैं….अब देखना होगा इस तरह के स्कैम की कमर तोड़ने के लिए सरकार कौन से बड़े कदम उठाएगी….ऐसी ही खास जानकारी के लिए देखते रहिए AIRR NEWS……..

RATE NOW
wpChatIcon