Delhi to be pollution-free, artificial rain to fall from the sky.
प्रदूषण मुक्त होगी दिल्ली, आसमान से होगी कृत्रिम बारिश!
आज के इस वीडियो में हम बात करेंगे दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण का समाधान, जो आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने निकाला है। तो चलिए शुरू करते हैं।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण का स्तर हर साल सर्दियों में बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। इसका सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ता है, सर्दियों के दिनों में ब्लड प्रेसर, डाईबेटिक और हार्ट के मरीजों का वैसे ही बुरा हाल रहता है लेकिन जब इस पर प्रदूषण की मार पड़ती है तो हर साल हजारों ऐसे मरीजों की मौत हो जाती है ।
ऐसा नही है कि सिर्फ पहले से किसी बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को ही ये परेशानी होती है बल्कि इस प्रदूषण की वजह से हर उम्र के पुरुष और महिलाओं, बच्चों और बुढो को भी इसकी वजह से सांस लेने में दिक्कत, आँखों में जलन, गले में खराश और अन्य बीमारियों का सामना करना पड़ता है।
इस प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कई उपाय किए हैं, जैसे कि ऑड-ईवन, स्टबल बर्निंग पर प्रतिबंध, पराली ना जलाने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि देना शामिल है , लेकिन इन सबके बाद भी प्रदूषण का स्तर कम नहीं हुआ है।
इसी समस्या को देखते हुए, आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा सॉल्यूशन निकाला है, जो कम से कम एक सप्ताह तक दिल्ली को प्रदूषण से राहत दे सकता है। वो सॉल्यूशन है कृत्रिम बारिश, यानी artificial rain. आप सोच रहे होंगे कि कृत्रिम बारिश कैसे होती है और इससे प्रदूषण कैसे कम होगा? तो चलिए हम आपको बताते हैं।
artificial rain का मतलब है कि वायु में मौजूद बादलों को ऐसे पदार्थों से मिलाना, जिनसे वे भारी होकर बारिश की बूंदों में बदल जाएं। इसके लिए आईआईटी कानपुर ने अमेरिका से एक विशेष विमान मंगवाया है, जिसमें क्लाउड सीडिंग के लिए फ्लेयर सेट लगा हुआ है। फ्लेयर सेट में एक प्रकार का नमक मिश्रण होता है, जिसे बादलों में फेंका जाता है। इससे बादलों में जल कण जमा होते हैं और वे बारिश के रूप में गिरते हैं।
इससे ये होता है कि वायु में मौजूद प्रदूषक और धूल के कण भी बारिश के साथ नीचे आ जाते हैं, और वायु की शुद्धता बढ़ जाती है। आईआईटी कानपुर ने इस तकनीक का प्रशिक्षण भी कर रखा है और इसके माध्यम से न सिर्फ किसानों को काफी राहत मिलेगी, बल्कि देश के अन्य प्रदूषित शहरों को भी इसका फायदा मिल सकता है।
दोस्तों, यह था आज का वीडियो, जिसमें हमने आपको बताया कि कैसे आईआईटी कानपुर की तकनीक से दिल्ली का प्रदूषण खत्म हो सकता है। आशा करते हैं कि आपको यह वीडियो पसंद आया होगा। अगर आपको यह वीडियो अच्छा लगा, तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट करना न भूलें। और हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना भी न भूलें, ताकि आपको हमारे नए वीडियो की जानकारी मिलती रहे। धन्यवाद।
#delhi #pollution-free #artificial_rain #rain #india #airrnews