Delhi police arrested a notorious criminal after 11 years in robbery and abduction charges ANN

    0
    8

    Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में एक ऐसे शातिर और वांटेड अपराधी को गिरफ्तार कर किया है, जो पिछले 11 साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी राकेश साल 2014 में दिल्ली के झंडेवालन इलाके में हुए एक सनसनीखेज डकैती और किडनैपिंग के मामले में शामिल था.

    दिल्ली पुलिस ने आरोपी राकेश की गिरफ्तारी यूपी के लोनी इलाके से की है, जहां पर वह लंबे समय से छुपा हुआ था और लगातार अपने लोकेशन को बदलता रहा था. दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के साथ-साथ लोकल इनपुट के आधार पर जानकारी जुटाते हुए आरोपी की गिरफ्तार कर लिया. 

    दिल्ली पुलिस ने दी अहम जानकारी 

    दिल्ली पुलिस के मुताबिक 26 दिसंबर 2014 को रात करीब 9:30 बजे एक गाड़ी जिसमें समान लदे हुए थे. वह निजामुद्दीन की ओर जा रही थी. दिल्ली के झंडेवालान के पास 6 से 7 बदमाशों ने गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया साथ ही ड्राइवर को किडनैप कर लिया और उसकी नकदी और मोबाइल लूट लिया. आरोपियों द्वारा ड्राइवर को 2 घंटे तक बंधक बनाए रखने के बाद धौला कुआं के पास आरोपियों ने ड्राइवर को फेंक दिया उसके बाद बदमाश लूटी गई गाड़ी और माल के साथ फरार हो गए. 

    इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज थाने में एफआईआर दर्ज की. दिल्ली पुलिस द्वारा मामले की जांच के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आरोपी राकेश भी इस पूरी वारदात में शामिल था. लेकिन इस वारदात के बाद आरोपी राकेश फरार चल रहा था. हालांकि कोर्ट ने 5 जून 2015 को आरोपी राकेश को घोषित अपराधी घोषित कर दिया था.

    पूछताछ में आरोपियों ने किया अहम खुलासा

    दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी राकेश ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि वह और उसके साथी ड्राइवर को जान से मारने की धमकी देकर गाड़ी और माल लूट कर फरार हुए थे. वहीं दिल्ली पुलिस के सामने उसने यह भी स्वीकार किया कि उसने परिवार की आर्थिक तंगी के चलते अपराध की दुनिया में कदम रखा.

    इसे भी पढ़ें: अब मेट्रो स्टेशन पहुंचना होगा और आसान, इन 6 नए रूट पर दौड़ेंगी देवी बसें

    [ad_1]

    Source link

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here