एक रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्फ कोर्स रोड गुरूग्राम में आवासा की कीमतों में सलाना बढ़ोतरी 42 से 50 फीसदी तक पहुंच चुकी है। विशेषकर द्वारका एक्सप्रेसवे पर दाम तकरीबन 59 फीसदी तक बढ़ चुके हैं। दिल्ली-एनसीआर के मुकाबले सबसे महंगे घर गोल्फ कोर्स रोड में है।
घरों की ज्यादा डिमांड और निर्माण की ऊंची लागत के कारण चालू वित्तीय वर्ष जनवरी-मार्च की तिमाही में दिल्ली-एनसीआर में घरों के दाम 16 फीसदी तक बढ़े हैं। इसी क्रम में कोलकाता और बेंगलुरू में घरों की कीमतों में क्रमश: 15 फीसदी और 14 फीसदी की सलाना बढ़ोतरी हुई है। साल 2023 की पहली तिमाही में देश के शीर्ष आठ शहरों में भी घरों के दाम साल दर साल आठ फीसदी बढ़े हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आवास की कीमतें पिछली 11 तिमाहियों से लगातार बढ़ रही हैं। विशेषकर द्वारका एक्सप्रेसवे पर दाम तकरीबन 59 फीसदी तक बढ़ चुके हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि द्वारका एक्सप्रेसवे नेशनल हाईवे-8 को जोड़ने वाला लूप है। कुछ इसी तरह से गोल्फ कोर्स रोड और गुरूग्राम में भी आवास की कीमतें सलाना आधार पर तकरीबन 42 फीसदी तक बढ़ी हैं।
बता दें कि गोल्फ कोर्स रोड पर घरों के दाम दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा हैं। इस एरिया के घर दिल्ली से भी महंगे हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक गुजरात के मुख्य शहर अहमदाबाद में इस साल जनवरी-मार्च के बीच घरों की कीमतें 6324 रूपए प्रतिवर्ग फुट पर पहुंच गईं। जबकि बेंगलुरू में कीमतें बढ़कर 8748 रूपए प्रति वर्ग फुट हो गईं।
वहीं आन्ध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में आवासीय घरों की कीमतें बढ़कर 10410 रूपए प्रति वर्ग फुट हो गईं। जबकि चेन्नई में महज चार फीसदी में मामूल बढ़ोतरी देखने को मिली जिसके चलते घरों की कीमतें 7395 रूपए प्रति वर्ग फुट रहीं। वहीं पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आवासीय घरों की कीमतें बढ़कर 7211 रूपए प्रति वर्ग फुट हो गईं। दिल्ली एनसीआर में 16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ आवासीय कीमतें 8432 रूपए प्रतिवर्ग फुट हो गईं।
बता दें कि पुणे में भी घरों की कीमतें 11 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8352 रूपए प्रतिवर्ग फुट पर पहुंच चुकी हैं। जबकि मुम्बई महानगर क्षेत्र में 2 फीसदी की कमी के साथ घरों के दाम 19219 रूपए प्रति वर्ग फुट आ गए हैं। गौरतलब है कि लियासेस फोरास के प्रबंधक पंकज कपूर का ऐसा मानना है कि आगामी समय में घरों की कीमतों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
#Priceshouse #Delhi-NCR #increased #year #cities #country #residentialhome #Golfcourseroad #gurugram # annual #financialyear # Kolkata #Bangalore #Ahmedabad #Chennai #Pune #Mumbai #Metropolitancity