Delhi Liquor घोटाले केस में ED का बड़ा एक्शन, BRS नेता कविता हैदराबाद से गिरफ्तार 

HomeBlogDelhi Liquor घोटाले केस में ED का बड़ा एक्शन, BRS नेता...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Delhi Liquor scam case में एक और गिरफ्तारी

ED ने के. कविता को हैदराबाद से किया गिरफ्तार

8 घंटे की रेड के बाद की गई गिरफ्तारी

तेलंगाना के पूर्व सीएम की बेटी हैं कविता

पूछताछ के लिए लाया गया दिल्ली

Delhi Liquor घोटाले मामले में एक बड़ी कार्रवाई की गई है…​​ प्रवर्तन निदेशालय यानि ED  ने तेलंगाना के पूर्व CM केसीआर की बेटी और विधायक के. कविता को 15 मार्च को हैदराबाद में गिरफ्तार कर लिया.. जांच एजेंसी उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली लेकर गई है.. इससे पहले ED ने सुबह 11 बजे BRS नेता कविता के हैदराबाद स्थित घर पर रेड डाली थी..-Delhi Liquor scam case

करीब 8 घंटे की तलाशी और कार्रवाई के बाद शाम 7 बजे उन्हें पहले हिरासत में लिया गया… उसके बाद अरेस्ट किया गया.. आपको बता दें कि अरेस्ट करने से पहले ही ईडी ने कविता की दिल्ली की फ्लाइट बुक कर ली थी.. BRS नेता पूर्व मंत्री प्रशांत रेड्डी ने कहा है कि गिरफ्तारी के बाद कविता को ED दिल्ली लेकर गई.. टीम ने हमें बताया था कि कविता को 8.45 बजे की फ्लाइट से दिल्ली ले जाया गया है..

कविता की गिरफ्तारी का फैसला पहले ही कर लिया गया था.. टिकट बुक भी कर दी गई थी… कविता के घर ED की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही पिता केसीआर, भाई केटी रामा राव, भाई टी हरीश राव उनके घर पर पहुंचे, लेकिन अफसरों और CRPF ने उन्हें घर में जाने नहीं दिया.. KCR ने जांच अधिकारी से सवाल पूछा कि कविता को बिना ट्रांजिट वारंट के कैसे गिरफ्तार किया गया..उन्होंने कहा कि ​​​​​​अधिकारियों ने SC में कविता को गिरफ्तार नहीं करने की बात कही थी और अब गिरफ्तार कर रही है..

आपके अधिकारियों को कोर्ट में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.. केसीआर का दावा है कि अधिकारी जानबूझकर शुक्रवार को आए.. अब आपको बताते है कि Delhi Liquor घोटाले में कविता का नाम कब सामने आया था.. Delhi Liquor घोटाले केस में ED ने गुरुग्राम से कारोबारी अमित अरोड़ा को 30 नवंबर, 2022 में गिरफ्तार किया था.. ED के मुताबिक, अमित ने अपने बयानों में नेता के.

कविता के नाम का लिया था.. जांच एजेंसी ने दावा किया था कि कविता ‘साउथ ग्रुप’ नाम की एक शराब लॉबी की एक मुख्य लीडर थीं.. उन्होंने अन्य कारोबारी के माध्यम से दिल्ली में AAP सरकार के नेताओं को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया था..इसके बाद मार्च 2023 में ED ने इस मामले में कविता का नाम भी शामिल किया.. ED ने जांच को लेकर कुछ डॉक्यूमेंट्स कोर्ट में पेश किए थे.. इसमें कविता का नाम भी था..ED ने हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को 7 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया था..

अरुण को कविता का करीबी माना जाता है.. पिल्लई पर आरोप है कि उसने शराब नीति में बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए भेजे थे.. ED ने इस मामले में एक और अन्य शराब कारोबारी अमनदीप ढल को भी 1 मार्च 2023 को अरेस्ट किया था.. आपको ये जानकारी भी दे दें कि ED ने शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए कविता को साल 2023 में 3 समन भेजे थे..

वहीं इस साल 2 समन भेजे गए, लेकिन उन्होंने SC की कार्रवाई का हवाला देते हुए पेश होने से इनकार कर दिया.. यानि अब Delhi Liquor घोटाले की जांच और तेज हो गई है. आने वाले दिनों में इसकी आंच कहां कहां तक जाएगी ये देखने वाली बात होती है.. 

RATE NOW
wpChatIcon