Lower 01 – Key elements of BJP’s ‘SUPER PLAN’ for Delhi’s Lok Sabha Seats-Delhi Elections latest update
Lower 02 – Exploring BJP’s ‘SUPER PLAN’: Tactics for Victory in Delhi’s Lok Sabha Seats
Lower 03 – AIRR NEWS:BJP’s Blueprint for Dominating Delhi’s 7 Lok Sabha Seats-Delhi Elections latest update
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….केजरीवाल बेल पर जेल से बाहर क्या आए…उनका राजनीतिक रंग और ढंग दोनों ही बदले-बदले नज़र आ रहे हैं…जहां इंडिया गठबंधन की रैलियों और जनसभाओं में उनकी मांग बढ़ने लगी हैं…वहीं केजरीवाल अपने जुबानी तीरों से बीजेपी पर एक घायल शेर की तरह हमलावर हैं…केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद राजधानी के राजनीतिक समीकरण बदलने लगे हैं और बीजेपी भी इस बात को अच्छे ढंग से भांप चुकी है…तभी तो बीजेपी दिल्ली में अपने चुनावी प्रचार को नई धार और रफ्तार देने में जुट गई है…25 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव होने हैं…ऐसे में बीजेपी ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर इंडिया गठबंधन को हराने के लिए एक सुपर प्लान तैयार किया है…इसके लिए पार्टी ने अपने दिग्गज नेताओं की फौज को दिल्ली में उतारने का फैसला लिया है…-Delhi Elections latest update
इस सुपर प्लान के मुताबिक बीजेपी दिल्ली के हर बूथ पर पकड़ बनाने के लिए जनता से सीधे संपर्क कर रही है…उसके बड़े नेता और सीनियर पदाधिकारी दिल्ली में घर-घर जाकर लोगों से चर्चा कर रहे हैं…इसी वजह से पिछले कुछ दिनों से बीजेपी ने अपनी जनसभाओं और रोड शो में इजाफा किया है..जिसे आने वाले दिनों में और बढ़ाया जा सकता है…शुरुआत में बीजेपी ने दिल्ली के करीब 23 इलाकों में पर्ची वितरण कार्यक्रम रखा है…जिसके बहाने बीजेपी वोटर्स को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही है…
यही नहीं, बीजेपी ने दिल्ली में सिख समुदाय के साथ ‘’सिख विद मोदी’ नाम से बाइक रैली निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन भी किया…बाइक रैली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा और पार्टी के बड़े नेता जनरल वीके सिंह मौजूद रहे…दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि… ”आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को दिए जा रहे अपने अपार समर्थन के प्रदर्शन हेतु सिख भाइयों द्वारा आयोजित बाइक रैली को प्रदेश कार्यालय से रवाना किया…दिल्ली और देश के समस्त सिख भाइयों का प्रधानमंत्री जी पर अटूट विश्वास ‘अबकी बार 400 पार’ के लक्ष्य प्राप्ति का सूचक है”…दिल्ली ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी बीजेपी के बड़े नेताओं ने राजधानी में डेरा डाल लिया है…
वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए राजस्थान के दोनों उपमुख्यमंत्री दिल्ली में लगातार जनसभाएं कर रहे हैं…बीजेपी ने अपने मैनिफेस्टो के मुताबिक दिल्ली के युवाओं पर भी खास फोकस किया है…तभी तो, आलाकमान ने भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के युवा चेहरे तेजस्वी सूर्या को भी दिल्ली बुला लिया है…तेजस्वी भी चांदनी चौक लोकसभा सीट पर आजादपुर में रोड शो करके तत्काल प्रभाव से चुनावी अभियान में जुट गए हैं…
हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से भी कई बीजेपी विधायकों को दिल्ली रवाना होने के लिए बोल दिया गया है…ये सभी विधायक और बड़े नेता दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे…अब देखना दिलचस्प होगा कि, केजरीवाल की दहाड़ के सामने बीजेपी का बूथ को मजबूत करने का प्लान कितना कामयाब होता है….राजनीति से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS………
Hashtags:
#BJP
#DelhiElections
#PoliticalStrategy
#WinningPlan
#BJPDelhi
#ElectionCampaign
#VoteBJP
#DelhiPolitics
#BJPStrategy
#LokSabhaSeats
#PoliticalGame
#BJPWin
#DelhiVotes
#BJP7Seats
#PoliticalMasterplan
#BJPLeaders
#DelhiDevelopment
#VoteForBJP
#BJP2024