Delhi’s Expired Goods Scandal: Crime Branch Investigation Reveals All-Delhi Crime News

HomeBlog Delhi's Expired Goods Scandal: Crime Branch Investigation Reveals All-Delhi Crime News

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lower 01 – Is Your Home at Risk of Having Expired Goods?Delhi Crime News

Lower 02 – Unveiling the Dark Side: Selling Expired Goods in Delhi

Lower 03 – The Hidden Dangers: Selling Expired Goods in the Market

Lower 04 – What Are the Consequences of Selling Expired Goods in Delhi ?-Delhi Crime News

कहीं आपके घर में एक्सपायर्ड सामान तो नहीं पहुंच रहा? जो आप फूड खा रहे हैं या कॉस्मेटिक लगा रहे हैं वो एक्सपायर तो नहीं है ?….अगर आपको कुछ ब्रांडेड  प्रोडक्ट्स यूज करके अज़ीब अहसास हो रहा है तो आपको ये वीडियो जरूर देखना चाहिए….-Delhi Crime News

नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…..दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मार्केट में चुपके से चल रहे एक स्कैंडल का खुलासा किया है….दरअसल  दिल्ली में एक घिनौना खेल सामने आया है जिसमें एक्सपायर्ड फूड और कॉस्मेटिक आइटम्स बेचे जा रहे हैं….क्राइम ब्रांच ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए अलग-अलग गोदामों से 194 कार्टन एक्सपायर्ड सामान बरामद किए हैं और गोदाम मालिक अश्वनी कोहली  को गिरफ्तार किया है, जो 58 साल के हैं….

एक गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मोती बाग और शास्त्री नगर में एक गोदाम पर रेड की….सीनियर पुलिस अधिकारी के अनुसार, ये गोदाम नैशनल और इंटरनैशनल ब्रैंड के एक्सपायर्ड फूड और कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स को नए डेट पर प्रिंट करके मार्केट में सप्लाई कर रहे थे….छापेमारी के दौरान एक लेजर प्रिंटिंग मशीन भी बरामद की गई, जिसका उपयोग एक्सपायर्ड डेट बदलने के लिए किया जा रहा था…पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत गोदाम मालिक अश्वनी कोहली को गिरफ्तार कर लिया गया है और अभी आगे की पूछताछ जारी है…

मिली जानकारी के अनुसार, अश्वनी कोहली ने बताया कि वो 2021 में कवल आनंद से मिला था, जो एक्सपायर्ड फूड आइटम्स की तारीख बदलकर बेचता था और इससे अच्छा मुनाफा कमा रहा था…कर्ज में डूबे अश्वनी कोहली ने भी यही अवैध कारोबार शुरू कर दिया….उसने मोती बाग और सराय रोहिल्ला में गोदाम किराए पर लेकर वहां प्रिंटिंग मशीन स्थापित की और एक्सपायर्ड डेट को बदलकर सामान को दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने लगा….आरोपी भिवंडी और पुणे के स्क्रैप डीलरों से एक्सपायर्ड प्रोडक्ट्स लाते थे…छापेमारी में बरामद सामान में हॉर्लिक्स, बॉर्नविटा, कॉम्प्लान, ग्लूकॉन-डी, डाबर हनी, नॉर सूप, टाटा टी गोल्ड जैसे ब्रैंडेड फूड आइटम्स शामिल हैं….वहीं कॉस्मेटिक में fogg बॉडी स्प्रे,  nivea क्रीम,  निविया बॉडी स्प्रे, लिप बाम, बीयर शैम्पू, पार्क एवेन्यू परफ्यूम, और बहुत सी कंपनियों के प्रोडक्ट्स शामिल हैं…इन सभी सामान की कुल कीमत करीब 40 लाख रुपये आंकी गई है….इस खबर ने सभी को हैरानी में डाल दिया है….दरअसल कोई भी चीज खरीदते हुए कस्टमर प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट देखकर खरीददारी करता है लेकिन अगर इसमें ही गड़बड़ हो तो सोचिए एक कस्टमर के साथ ये कितना बड़ा धोखा है ? दिल्ली में नकली दवाइयों के कारोबार के बाद grocery में भी ऐसा स्कैम सभी को चिंता में डाल रहा है….आप सोचिए इन लोगों ने अपने इस एक्सपायरी प्रोडक्ट्स की खेप को ना जाने कहां-कहां सप्लाई किया होगा….सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी इनका ये गोरखधंधा चल रहा होगा….AIRR NEWS अपने सभी दर्शकों से ये अपील करता है कि अगर आपको बड़े-बड़े ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स सस्ते मिल रहे हैं तो आपको सजग रहना होगा क्योंकि हो सकता है ये एक्सपायरी प्रोडक्ट्स हों….जरा से पैसों के लालच के चक्कर में अपनी सेहत और स्किन के साथ खिलवाड़ ना करें…..बाकी पुलिस जांच में इनके बाकी गिरोह के बारे में भी पता चलेगा…..फिलहाल क्राइम से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS………

Hashtags: 

#ExpiredGoodsAlert

#DirtyGameExposed

#DelhiCrimeRevealed

#ExpiredProducts

#UnveilingTheTruth

#DelhiCrimeBranch

#ExpiredItems

#DirtyGameUncovered

#DelhiCrimeNews

#ExpiredGoodsScandal

#ExposeTheTruth

#DelhiCrimeInvestigation

#ExpiredGoodsScam

#DirtyGameExposedInDelhi

#DelhiCrimeUpdate

#ExpiredGoodsAwareness

#UnmaskingTheScam

#DelhiCrimeRevelation

#ExpiredGoodsInvestigation

#DirtyGameUnveiled

#airrnews

RATE NOW
wpChatIcon