Lower 01 — How Can Delhi Improve Safety for Women and Prevent Robbery?-Delhi Crime case
Lower 02 – AIRR NEWS: Understanding the Impact of Robbery and Eve Teasing with foreign citizens
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS….Delhi में क्राइम रेट लगातार बढ़ रहा है….महिलाओं के लिए Delhi अब सेफ नहीं है….अब तो हद पार हो गई जब विदेशी महिलाओं के साथ भी बदसलूकी और लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही हैं….ताजा मामला राजधानी Delhi के छतरपुर से सामने आया है, जहां 27 साल की युगांडा की एक महिला के साथ कुछ लोगों ने छेड़छाड़ और लूटपाट की….आरोपी महिला को बुरी तरह से घायल करके मौके से फरार हो गए….मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया…-Delhi Crime case
मूलरूप से युगांडा की रहने वाली 27 साल की महिला छतरपुर में किराए के मकान में रहती है…..महिला 25 अप्रैल की रात छतरपुर पहाड़ी फूलमंडी से महरौली पैदल जा रही थी….इसी बीच पीछे से दो युवक आए….उनके पास एक कुत्ता था….कुत्ते के डर से महिला उनसे कुछ दूर चली गई….इसी बीच आरोपियों ने अचानक महिला को पीछे से पकड़ लिया….फिर आरोपित उसे जबरदस्ती खींचकर दीवार के दूसरी तरफ जंगल में ले गए…यहां पर उसके साथ अश्लीलता की….-Delhi Crime case
जब युवती ने विरोध किया तो आरोपियों ने उससे पर्स, 800 रुपये और चांदी की अंगूठी लूट ली…महरौली पुलिस ने युगांडा की महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को पकड़ लिया…24 साल का मनोज और 26 साल का रिंकू कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है….दोनों आरोपी मजदूरी करते है और नशे के आदी है, आप सोचिए जब उन्हें गिरफ्तार किया गया तब भी वो नशे में थे….उनके ऊपर पहले भी केस दर्ज हैं….
आपको बता दें कि Delhi में विदशी नागरिकों के खिलाफ अपराध के मामलों में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है… ‘Crime in India 2021’ रिपोर्ट के अनुसार, भारत में विदेशियों के खिलाफ एक तिहाई अपराध Delhi में होते हैं….वहीं राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट को मानें तो 2022 से विदेशी नागरिकों के साथ 50% क्राइम बढ़े हैं….इसमें चोरी सबसे आम अपराध है….वहीं विदेशी महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले भी बढ़े हैं….
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में विदेशी नागरिकों से जुड़े 30 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं…वहीं पिछले साल होली के दिन Delhi के पहाड़गंज इलाके में जापानी महिला से हुई बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था….विदेशी महिला से हुई बदसलूकी के इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है….वहीं साल 2017 में Delhi की जनपथ मार्केट में एक विदेशी महिला और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था….
ऐसा करके हम अपनी संस्कृति ‘अतिथि देवो भव:’ और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ जैसी सोच पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं….ये केस सुनकर कोई भी विदेश डरकर भारत देश का भ्रमण नहीं करेगा…इससे हमें सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक और वैश्विक रूप से नुकसान झेलना पड़ सकता है….. साथ ही AIRR NEWS विदेशी टूरिस्ट, खासकर महिलाओं को सतर्क रहने और सुरक्षा सावधानी बरतने की सलाह देता है….कोशिश करें कि रात में सुनसान जगहों पर ना निकलें और अपनी सुरक्षा का खास ध्यान रखें…..क्राइम से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS………