Lower 01 –The Fight Against Child Trafficking: CBI’s Recent Breakthrough-Delhi – child theft
Lower 02 –Combating Child Trafficking: Delhi-NCR Takes a Stand
Lower 03 — What role does the CBI Play in Investigating child trafficking?
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…केंद्रीय जांच एजेंसी यानि सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई के तहतDelhi-NCR में एक्टिव बच्चा चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है….सीबीआई ने त्वरित और शानदार कार्रवाई करते हुए 7 से 8 बच्चों को रेस्क्यू भी किया है….इस मामले में कुछ आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है…..Delhi-NCR के इलाकों के साथ ही बाकी स्टेट्स में भी इस गिरोह के तार जुड़े हुए हैं….सीबीआई इस केस में लगातार अन्य राज्यों में भी छापा मार रही है और लगातार कार्रवाई कर रही है….-Delhi – child theft
इस समय आरोपियों से पूछताछ चल रही है और बाकी जानकारियां भी जुटाई जा रही हैं….सीबीआई सूत्रों के अनुसार, मानव तस्करी के इस काले धंधे में कई लोग शामिल हैं….फिलहाल सीबीआई इसमें शामिल सभी पक्षों से पूछताछ कर रही है, जिसमें बच्चों को बेचने वाली महिला और खुद खरीदने वाले दोनों शामिल हैं….दरअसल, सीबीआई ने 6 अप्रैल को दिल्ली में कई जगहों पर मानव तस्करी के खिलाफ ऑपरेशन चलाते हुए छापेमारी की….गिरफ्तार किए गए लोगों में एक अस्पताल का वार्ड बॉय और कई अन्य महिलाएं शामिल हैं… सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, पिछले महीने ही करीब 10 बच्चे बेचे गए हैं और कुल मिलाकर 7 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है….पहले इंवेस्टिगेशन में ये बात पता चली है कि अस्पताल से बच्चा चोरी कर उसे बेच दिया जाता था….
ये बात अभी प्रूव नहीं हुई है….हालांकि इस रैकेट के मास्टरमाइंड नीरज और इंदु से पूछताछ के दौरान ये बात पता चली कि ये अस्पतालों से बच्चों को चोरी नहीं करते थे बल्कि ये गरीब लोगों की सहमति से या जिनको पैसों की जरूरत होती थी, उनसे बच्चे खरीद लेते थे…. इसके बाद ये आरोपी व्हाट्सएप या फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देकर देशभर के निःसंतान दंपतियों से कॉन्टेक्ट करते थे…..फिर उन्हें 4 से 6 लाख रुपये में बच्चे बेच देते थे…आरोपी वास्तविक माता-पिता के साथ-साथ सेरोगेट माताओं से भी बच्चे खरीदते थे…
लेकिन एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद सीबीआई जांच अब कई राज्यों तक पहुंच गई है, कई प्रमुख अस्पताल गहन जांच के दायरे में आ गए हैं…अभी ये मामला बहुत पेचीदा बनता जा रहा है…..सर्च के दौरान जांच एजेंसी को कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं….जल्द ही इस मामले में औपचारिक तौर पर जानकारी दी जाएगी….टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट्स के अनुसार, पिछले साल 2023 में चाइल्ड ट्रैफिकिंग के 1,799 मामले दर्ज किए गए थे जबकि 2022 में 1,512 मामले दर्ज किए गए थे…..वहीं दिल्ली पुलिस ने 2022 में 1,440 मामलों की तुलना में 2023 में 1,742 मामले सॉल्व किए…..ऐसी ही खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS…