Delhi Assembly Elections 2025 Arvind kejriwal supporting Rohingya Muslims Says Union Minister ANurag Thakur

HomeElectionDelhi Assembly Elections 2025 Arvind kejriwal supporting Rohingya Muslims Says Union Minister...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में नेताओं और मंत्रियों की ओर से आरोप और प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने रविवार (5 जनवरी, 2025) को अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आप संयोजक ने दिल्ली को लूटने का काम किया है. दिल्ली की जनता केजरीवाल से मुक्ति पाना चाहती है. दिल्ली में रहने वाले हिमाचली लोग भी भाजपा को ही जिताएंगे. 

अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा को जिताने का मन बना लिया है. दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ता ही मुख्यमंत्री बनेगा. केजरीवाल भ्रष्टाचार का उदहारण बन गए हैं. उनके सभी नेता जेल में हैं. आम आदमी पार्टी दिल्ली के लिए आपदा है. आम आदमी पार्टी के पास तो अब चेहरा ही नहीं है. 

रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर क्या बोले अनुराग ठाकुर?

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल वोट बैंक की राजनीति के लिए रोहिंग्या मुसलमानों का समर्थन कर रहे हैं. जब उनके वोट काटे जाते हैं तो केजरीवाल को तकलीफ होती है. ममता बनर्जी देश में रोहिंग्या मुसलमानों को बसाना चाहती हैं. ममता बनर्जी बांग्लादेशी मुसलमानों की पनाहगार बन गई हैं. केजरीवाल और ममता बनर्जी तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. केजरीवाल और ममता बनर्जी वोट बैंक की राजनीति के लिए देश की सुरक्षा से समझौता कर रहे हैं.

पीएम मोदी और भाजपा पर केजरीवाल का निशाना

वहीं पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा, “दिल्ली की जनता भाजपा और केंद्र सरकार से बेहद नाराज है. जनता तो भाजपा से बलदा लेने के बैठी है. पीएम मोदी रोज दिल्ली वालों के गालियां देते हैं. जनता चुनाव में भाजपा को इसका जवाब देगी. लोग शिकायत करते हैं कि पीएम मोदी हर पांच साल में झूठ बोलने आ जाते हैं. झूठे वादे करते है, लेकिन काम नहीं होता.”

यह भी पढ़ें- भारत-बांग्लादेश तनाव के बीच मरीजों का इलाज कराना हुआ मुश्किल, वीजा प्रतिबंधों से अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे लोग



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon