दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्लीवालों को बड़ा तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार,25 दिसंबर को अप्सरा बॉर्डर को आनंद विहार से जोड़ने वाले फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल भी मौजूद रहे। उद्घाटन के दौरान सीएम ने कहा कि इससे हर रोज करीब 1.5 लाख लोगों को फायदा होगा और ट्रैफिक जामन से भी छुटकारा मिलेगा।
यह फ्लाईओवर शहर के पूर्वी हिस्से में अप्सरा बॉर्डर को आनंद विहार से जोड़ेगा। छह लेन वाले फ्लाईओवर का उद्घाटन हो जाने से इससे हर रोज करी लाखों लोगों को फायदा होगा। आतिशी ने कहा कि इस फ्लाइओवर के खुल जाने से तीन लाल बत्तियों पर रुकने की जरूरत भी अब नहीं होगी।
छह लेन आनंद विहार फ्लाईओवर का उद्घाटन
आतिशी ने कहा, ‘आज इस फ्लाईओवर का उद्घाटन करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। पिछले दो वर्षों से मैं लगातार इस परियोजना की निगरानी कर रही थीं। मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देती हूं।’ ‘जब लोग इस फ्लाईओवर से गुजरेंगे, तो उन्हें तीन लाल बत्तियों पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और यात्रा का समय लगभग 12 मिनट बचेगा।
इस फ्लाईओवर से हर रोज लगभग 1.5 लाख लोगों को फायदा होगा।’ दिल्ली की सीएम ने कहा कि इससे हर रोज लगभग 40,300 लीटर पेट्रोल और डीजल की बचत होगी, कार्बन उत्सर्जन में 1.5 टन की कमी आएगी और जनता के लिए 138 करोड़ रुपये की बचत होगी। आनंद विहार और अप्सरा बॉर्डर के बीच सड़क संख्या 56 पर छह लेन के 1,440 मीटर लंबे फ्लाईओवर से आस-पास के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
इनपुट-भाषा