लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका-Deepak Saxena Join Bjp – Election 2024
छिंदवाड़ा में bjp ने लगाई बड़ी सेंध
कमलनाथ को छोड़ bjp में आए दीपक सक्सेना
कमलनाथ के सबसे करीबियों में थे दीपक
एमपी की राजनीति में 5 अप्रैल को बड़ा एक्शन देखने मिला है. bjp ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बड़ी सेंध लगा ही ली.. कमलनाथ के करीबी और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर bjp ज्वाइन कर ली है… सीएम मोहन यादव ने दीपक सक्सेना को bjp की सदस्यता दिलाई... -Deepak Saxena Join Bjp – Election 2024
लोकसभा चुनाव के पहले bjp कमलनाथ के गढ़ में बड़ी सेंध लगाने में कामयाब हो गई. कमलनाथ के बेहद करीबी और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ आखिरकार bjp का दामन थाम लिया है.
दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना करीब 15 दिन पहले bjp में शामिल हो गए थे और उसके साथ ही दीपक सक्सेना ने भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि इसके बाद कमलनाथ, दिग्विजय सिंह ने उन्हें मनाने की खूब कोशिश की…
दीपक सक्सेना के पहले छिंदवाड़ा लोकसभा के एक विधायक और महापौर पहले ही bjp में आ चुके हैं. दीपक सक्सेना को bjp की सदस्यता दिलाते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ‘एक पर्दा पड़ा हुआ था, लोकतंत्र का कहीं अपमान होता था, तो वह छिंदवाड़ा में होता था. अब दीपक सक्सेना bjp में आए हैं और जहां दीपक होता है वहां उजाला होता है…
आपको बता दें कि दीपक सक्सेना पिछले 44 साल से कमलनाथ के साथ थे… दीपक सक्सेना पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से पिछले करीबन 44 सालों से जुड़े रहे हैं. bjp में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि ’44 साल एक लंबा वक्त होता है, जो उन्होंने कमलनाथ के साथ बिताया है. उनका साथ छोड़ने का दुख है, लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए bjp में आना जरूरी हो गया था.’ हालांकि उन्होंने कमलनाथ पर कोई सीधा निशाना नहीं साधा…
वहीं उनके बेटे अजय सक्सेना ने इसे आत्मसम्मान की लड़ाई बताया है. उन्होंने नकुलनाथ को निशाने पर लेकर आरोप लगाया कि नकुल नाथ के नेतृत्व में पिछले 6 साल में पार्टी दिशाहीन होती जा रही है. कमलनाथ हमारे सर्वमान्यनेता थे और रहेंगे. मेरे लिए वे पिता की तरह हैं, लेकिन पिछले 6 साल से पिता का अपमान हो रहा है… आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव उनसे मिलने उनके घर पहुंचे थे... पिछले दिनों अजय सक्सेना के bjp में शामिल होने के बाद से ही दीपक सक्सेना का भी bjp में आना तय माना जा रहा था. 26 मार्च को मुख्यमंत्री मोहन यादव पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे.
इस दौरान सीएम के साथ उनकी बंद कमरे में बैठक भी हुई थी.. अब आपको दीपक सक्सेना के बारे में बता दें दीपक सक्सेना पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सबसे करीबी नेताओं में रहे हैं. कमलनाथ ही उन्हें राजनीति में लेकर आए थे. दीपक सक्सेना ने 7 बार विधानसभा का चुनाव लड़ा और 4 बार विधायक रहे. वे दिग्विजय सिंह सरकार में 2 बार मंत्री भी बने.
2018 के विधानसभा चुनाव में वे जीते, लेकिन कमलनाथ के लिए अपनी जीती जिताई सीट से इस्तीफा दे दिया और फिर उपचुनाव में इसी सीट से जीतकर कमलनाथ मुख्यमंत्री बने… लोकसभा चुनाव से पहले छिंदवाड़ा में कांग्रेस के लिए ये बड़ा नुकसान है… ऐसे ही राजनीति की खबरों के लिए जुड़े रहिए AIRR NEWS के साथ..