“Deadly Love Triangle: The Kanpur Conspiracy – A Government Teacher’s Wife, Her Lover, and a Murderous Plot

HomeBlog“Deadly Love Triangle: The Kanpur Conspiracy - A Government Teacher’s Wife, Her...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

“डेडली लव ट्राएंगल: द कानपुर कॉन्सपिरेसी – एक Government Teacher की पत्नी, उसका प्रेमी, और एक हत्या की साजिश

 “कानपुर की गलियों में हर किसी के जेहन में एक ही घटना का जिक्र है जिसमे एक Government Teacher की खूबसूरत तेज दिमाग पत्नी , जिसने अपने पति की हत्या की एक खूनी चाल चली जिसका परिणाम एक हत्या के रूप में सामने, जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

अब क्या सच्चाई सामने आएगी? 

कानपूर के एक Government Teacher की पत्नी अपने अवैध संबंधो में पागल ,अपने पति से इतनी तंग आ चुकी थी की आखिरकार उसने अपने पति को ही रास्ते से हटाने का निर्णय लिया, और इसके लिए बाकायदा हत्या की सुपारी दी। जी हां हम बात कर रहे है कानपुर की रहने वाली पिंकी की जिसे शैलेंदर नाम के एक राज मिस्त्री से प्यार हुआ । इसी प्यार को पूरी तरह से पाने के लिए वह अपने पति को रास्ते से हटाना चाहती थी, ताकि वह शैलेंद्र के साथ अपना जीवन बिता सके।

पिंकी का पति , राजेश गौतम, एक Government Teacher था , जिन्होंने अपने जीते जी करोडो की सम्पत्ति जमा की साथ ही उसने अपने नाम से कई सारी बीमा पालिसी भी ली हुई थी जिनका नॉमिनी उसने अपने पत्नी पिंकी को बनाया हुआ था, जिसकी अनुमानित राशि ४५ करोड़ से ज्यादा थी। 

इस क्राइम स्टोरी की शुरुआत होती है साल २०२१ से जब राजेश गौतम ने अपने कई सालो पहले ख़रीदे हुए प्लाट पर निर्माण कार्य करवाने का सोचा इसके लिए उसने एक राजमिस्त्री शैलेन्द्र से बात की।  दोनों में बात जम गयी और उन्होंने कानपुर के कोयला नगर में एक प्लॉट पर निर्माण कार्य शुरू किया। 

इस निर्माण कार्य के दौरान अनेको बार शैलेन्द्र का पिंकी से मिलना जुलना हुआ कई बार ये मुलाकात राजेश के सामने भी हुई और कई बार उनकी गैर मौजूदगी में भी , इसी दौरान एक दिन अकेले में शैलेंद्र और पिंकी के बीच अवैध संबंध बन गए।            दोनों के अवैध संबंधो का पता किसी को भी नहीं लगता लेकिन उनकी बदकिस्मती कहिये या फिर राजेश की बदनसीबी एक दिन राजेश ने दोनों को रेंज हाथो पकड़ लिया।

सामाजिक बदनामी के डर से और अपनी गृहस्थी को बचाने के लिए राजेश ने इस मामले में दोनों को फिर आगे से न मिलने की कहके चुप्पी साध की और उनकी यही चुप्पी उनके लिए एक दिन संकट का कारण बन गयी। 

पिंकी ने उस घटना के बाद भी शैलन्द्र से मिलना बंद नहीं किया , अब वो घर के बजाय बहार होटल में जाके शैलन्द्र से मिलने लगी , आसपास के गली मोहल्ले में भी इसी पर चर्चाये होने लगी तो,पिंकी और राजेश के बीच अक्सर विवाद होने लगे। अक्टूबर में हुए एक झगडे ने दोनों के बीच खुदी  खाई को और भी गहरा कर दिया।  1 नवंबर 2023 को रात राजेश ने पिंकी पर हाथ उठाया , उसके बाद दोनों अलग अलग कमरों में सोने चले गए , रात १२ बजे के करीब पिंकी ने शैलेंद्र के साथ बात की और अपने पति की हत्या की योजना बनाई। इस बातचीत में पिंकी ने अपने पति की सड़क दुर्घटना में मौत की बात की क्योंकि उसे पता था की उसके पति के नाम से जो बीमा पालिसी है उसमे दुर्घटना में हुई मौत में दो गुना क्लेम मिलना तय था तो उसने इसके लिए बाकायदा चार लाख रुपये में अपने पति की हत्या की सुपारी दी।

बीते चार नवंबर, 2023 को, जब राजेश सुबह साढ़े पांच बजे रोज की तरह टहलने के लिए निकला, तो शैलेंद्र और उसके साथी विकास ने राजेश को बीच रोड पर कार से रौंद दिया, जिससे घटना स्थल पर ही राजेश की मौत हो गई। इसे मौत को हादसे का रूप देने के लिए इस तरह सब किया गया था की ये सब सामान्य लगे। 

हादसे के बाद जब पोलिसे को सूचित किया गया तो पुलिस मौके पर पहुंची, प्रारम्भिक  जाँच में ये एक कार दुर्घटना ही दिखाई दिया था ,तो पुलिस ने भी शुरू में राजेश की मौत को एक्सीडेंट ही माना, लेकिन जब पुलिस ने उस कार की खोजबीन करने के लिए आसपास के CCTV को खंगाला तो पता चला कि जिस कार की टक्कर से राजेश की मौत हुई थी, वह एक अन्य कार के साथ राजेश का पीछा उसके घर के थोड़ी दूर से ही कर रही थी।

इसके बाद, पुलिस ने हत्या की धाराओं ३०२ के तहत केस दर्ज कर दिया और राजेश की पत्नी से पूछताछ की, लेकिन पिंकी ने इस मामले में ऐसा कुछ भी महसूस नहीं होने दिया की वो इस मामले में शामिल भी है । अज्ञात हत्यारो के खिलाफ पड़ताल कर रही पुलिस ने पिंकी के पड़ोसियों से भी बात की और वही से राजेश और पिंकी के बीच हो रहे रोज रोज के झगड़ू की जानकारिया मिली।  मिली जानकारियों के हिसाब से पुलिस की नजर अब पिंकी पर भी थी।  और इसी बीच जब पिंकी के मोबाइल की कालडिटेल्स निकाली गयी तो, ३ नवंबर २०२३ को रात हुई पिंकी और शैलेंद्र की फोन पर हुई बातचीत का पता चला। 

इस खुलासे के बाद , पुलिस ने पिंकी, शैलेंद्र और शैलन्द्र के दोस्त विकास को गिरफ्तार कर लिया है, और एक और संदिग्ध आरोपी सुमित की तलाश अभी तक जारी है, और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। 

अवैध संबंधो का ऐसा दर्दनाक परिणाम अब भारत में आम हो चूका है ,  जिसकी वजह से एक हरा भरा परिवार और समाज तबाह हो रहा है।  

इस तरह के मामलो पर रोक लगाने के लिए , सरकार और न्यायव्यवस्था को क्या सुधार करने चाहिए ?

#KanpurMurderMystery #GovernmentTeachersWife #IllicitLoveAffair #MurderousPlot #LifeInsuranceConspiracy #ShailendraAndPinky #DeadlyLoveTriangle #ContractKilling #airrnews #india#RajeshGautamMurder #KanpurCrimeNews #कानपुरमर्डरमिस्ट्री  #सरकारीटीचरकीपत्नी #अवैधप्रेमसंबंध #हत्याकीसाजिश #बीमासाजिश #शैलेंद्रऔरपिंकी #घातकप्रेमत्रिकोण #सुपारीकीहत्या #राजेशगौतमकीहत्या #कानपुरक्राइमन्यूज़

RATE NOW
wpChatIcon