Lower 01 — From Love to Abuse: The Dark Side of Dating Apps—Dangers Dating update
Lower 02 — Exposing the Reality of Online Dating Scams
Lower 03 — The Intersection of Romance and Criminality: Online Dating Risks
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS… आज के इस वीडियो में हम आपको ऑनलाइन डेटिंग स्कैम की कड़वी सच्चाई बताएंगे…कैसे ये धीरे-धीरे देश में फैलता और फलता-फूलता जा रहा है……इन ऑनलाइन डेटिंग स्कैम से ना सिर्फ जेबें हल्की होती है बल्कि ये लोगों के दिलों को तोड़ने का काम भी करती हैं….इन डेटिंग ऐप्स के जरिए लोगों को आर्थिक और मानसिक नुकसान झेलने पड़ रहे हैं….-Dangers Dating update
हाल ही में एक केस दिल्ली से आया है….दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने शादी का झांसा देकर रेप करने के मामले में आरोपी को बेल नहीं दी…कोर्ट ने साफ कहा कि आरोपी फिर से पीड़ित युवती को डरा धमका सकता है इसलिए उसे बेल नहीं दी जा सकती है…दरअसल आरोपी ने युवती से शादी की बात कहकर शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी करने से मना कर दिया…दिल्ली के लक्ष्मी नगर थाने में एक युवती ने रेप का केस दर्ज करवाया था…युवती का कहना था कि वो टिंडर ऐप के जरिए आरोपी के संपर्क में आई थी…
इसके बाद दोनों मिले तो युवक ने शादी करने की बात कहकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और बाद में उसने शादी करने की बात से इनकार कर दिया, जिसके चलते युवती ने पुलिस में शिकायत दी…इस समय पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है….प्यार के नाम पर धोखाधड़ी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है…जालसाज युवक भावनात्मक रिश्ता बनाकर पीड़ितों को अपने जाल में फंसाते हैं, फिर उनके पैसे और इज्जत दोनों पर हाथ डालते हैं…
आजकल ऑनलाइन डेटिंग ऐप में डीपफेक और लेटेस्ट बॉट के जरिए ऐसे प्रोफाइल बना रहे हैं जो असली लगते हैं, जिसमें यूजर्स आसानी से जुड़ जाते हैं….फिर महिला यूजर्स को अलग-अलग तरीके से अपने जाल में फंसाते हैं….
अक्सर ये स्कैमर्स महिलाओँ की धोखे या बहला-फुसलाकर अश्लील फोटो या वीडियोज़ लेते हैं और फिर उनको लीक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हैं और अपना फायदा उठाते हैं…नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो, ऑनलाइन डेटिंग फ्रॉड को अलग से ट्रैक नहीं करता है….हालांकि 2021 में NCRB ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के 19,483 मामले दर्ज किए, जिनमें से कुछ केस ऑनलाइन डेटिंग से जुड़े हुए हैं….
2022 में, McAfee द्वारा किए गए एक स्टडी में पाया गया कि 42% भारतीय ऑनलाइन डेटिंग का उपयोग करते हैं और उनमें से 14% ने किसी ना किसी रूप में ऑनलाइन डेटिंग धोखाधड़ी का अनुभव किया है…ये बात तो स्पष्ट है कि भारत में ऑनलाइन डेटिंग फ्रॉड एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है….सही आंकड़े बताना तो मुश्किल है लेकिन इस तरह के घोटालों से लोगों का रिश्तों और भरोसे पर से विश्वास उठता जा रहा है….अगर सही जानकारी और सावधानी बरती जाए तो ऑनलाइन डेटिंग ऐप के बुरे प्रभाव से बचा जा सकता है….ऑनलाइन डेटिंग करते समय अपनी प्रोफाइल जानकारी को निजी रखें…अपने एड्रेस और ऑफिस का खुलासा ना करें….पार्टनर से मीटिंग किसी सार्वजनिक जगह पर करें…अजनबी को अपने घर या ऑफिस ना बुलाएं…जल्दी से किसी पर भरोसा ना करें और भावनात्मक रूप से जुड़ने से पहले सावधानी बरतें….अगर किसी फ्रॉड के शिकार हो गए हैं तो तुरंत पुलिस की सहायता लें और रिपोर्ट दर्ज करवाएं…..ऐसा करके आप सेफ्टी से ऑनलाइट डेटिंग ऐप का यूज कर सकते हैं……क्राइम से जुड़ी ऐसी ही खास खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS………………………………………
Hashtags:
#LoveGoneWrong
#ToxicConnections
#DigitalDatingDangers
#SwipeAndSuffer
#OnlinePredators
#UnhealthyRelationships
#DatingAppDisasters
#HeartbreakStories
#ManipulativeMatches
#DangerousDating
#TrustIssues
#EmotionalAbuse
#CatfishingChronicles
#RomanticDeception
#BrokenHeartsClub
#VirtualNightmares
#DatingAppNightmares
#OnlineManipulation
#LoveTurnedToHate
#DigitalHeartbreak