सोशल मीडिया पर एक नन्ही परी ने इन दिनों तहलका मचाया हुआ है. छह साल की इस छोटी सी लड़की ने जब पटियाला सूट पहनकर पंजाबी नगाड़ों की धुन पर कमर मटकाई, तो देखने वाले दंग रह गए. क्यूटनेस और जोश का ऐसा कॉम्बिनेशन बहुत कम देखने को मिलता है. वीडियो वायरल होते ही लोग इसे “छोटी शकीरा” और “पंजाब की बिजली” कहने लगे हैं. शरीर की लचक ऐसी कि बॉलीवुड की अदाकाराएं भी शरमा जाए और जोश ऐसा कि अच्छे अच्छे इस नन्हीं परी के दीवाने हो गए. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है जिसे देखने के बाद आप भी अपने दांतों तले उंगलियां चबा लेंगे.
6 साल की लड़की ने अपने पंजाबी डांस से बांधा समां
जी हां, सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है, लेकिन इस बार एक नन्ही परी ने जो तहलका मचाया है उसे देखने के बाद लोग अपने दांतों तले उंगलियां चबाने लगे हैं. छह साल की एक लड़की का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पटियाला सूट पहनकर पंजाबी नगाड़ों की धुन पर ऐसे ठुमके लगा रही है कि देखने वाले दंग रह गए. वीडियो में यह छोटी बच्ची पारंपरिक पंजाबी पटियाला सूट में नजर आ रही है.
जैसे ही नगाड़ों की गूंज सुनाई देती है, वह पूरे जोश के साथ अपनी कमर मटकाने लगती है और बेहतरीन एक्सप्रेशन्स के साथ धमाकेदार डांस करती है. उसके स्टेप्स इतने एनर्जेटिक हैं कि बड़े बड़े डांसर्स भी उसके सामने फीके लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें: नीले ड्रम के बाद वाइपर! पति की सुताई का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- ‘बचा लो प्रभू पतियों को’
यूजर्स भी हुई कायल
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी. किसी ने उसे छोटी शकीरा कहा तो कोई पंजाब की बिजली बताने लगा. एक यूजर ने लिखा, “इतनी एनर्जी कहां से आती है इस बच्ची में? पूरा पंजाब इसके ठुमकों पर झूम उठा.” वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि इस नन्ही डांसर को किसी डांस रियलिटी शो में भेजना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इस उम्र में तो हम अपनी मां का पल्लू नहीं छोड़ते थे, ये लड़की खुद लोगों की अम्मा बनी बैठी है.
यह भी पढ़ें: कोबरा और रसेल वाइपर में हो गई खूनी लड़ाई, वीडियो देख मुंह को आ जाएंगे गुर्दे