Crime News: बिहार में DPS पर हुआ हमला, जमकर बरसाएं पत्थर और बम | Crime News: DPS attacked in Bihar, stones and bombs pelted heavily

0
11

इलाके में बना दहशत का माहौल

बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि दर्जनों की संख्या में लोग स्कूल की ओर आते हैं और अचानक पत्थरबाजी शुरू कर देते हैं। इसके बाद कुछ लोग बम भी फेंकते है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। CCTV फुटेज में स्कूल के गेट के बाहर विस्फोट के बाद धुआं उठता हुआ नजर आ रहा है। 

घटना के पीछे निजी चालक का हो सकता है हाथ

गौरतलब है कि हाल ही में स्कूल प्रशासन ने एक चालक को हटा दिया था, जो पास के ही इलाके में रहने लग गया। वहीं आशंका जताई जा रही है कि स्कूल पर पत्थर और बम फेंकने की घटना में उसका हाथ हो सकता है। 

मामले को लेकर क्या बोले डीएसपी

इस मामले में डीएसपी अबू जफर ने कहा कि यह घटना दोपहर करीब 3-4 बजे की है। कैमरे में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है। असामाजिक तत्वों ने डीपीएस स्कूल के गेट पर पत्थर और बम फेंके। हालांकि किसी नुकसान की खबर नहीं है। मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। 

जांच में जुटी पुलिस

डीएसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। 



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW

LEAVE A REPLY

We cannot recognize your api key. Please make sure to specify it in your website's header.

    null
     
    Please enter your comment!
    Please enter your name here