AIRR NEWS: Delhi Crime Branch Cracks Down on Gang Stealing Luxury Cars

HomeBlogAIRR NEWS: Delhi Crime Branch Cracks Down on Gang Stealing Luxury Cars

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Lower 1 – Luxury Car Theft Ring in Delhi: Crime Branch Makes Major Bust

Lower 2 – How did the Crime Branch in Delhi bust the gang stealing luxury cars?

नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…राजधानी दिल्ली में चोरी के हैरतअंगेज केस सुनने को मिलते हैं….ऐसा ही एक अनोखा केस Crime Branch ने क्रेक किया है….Crime Branch की टीम ने लाखों की कीमत की हाई सिक्योरिटी वाली लग्जरी CARS को चंद सेकंड में हाईटेक टेक्निक से चुराकर पंजाब और दूसरे राज्यों में बेचने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है….इस मामले में 2 करोड़ से ज्यादा कीमत की 14 गाड़ियां बरामद की गई है….इसमें हुंडई क्रेटा और KIA सेल्टोस जैसी बहुत सी CARS शामिल हैं…इस मामले में पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड के साथ पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन रिसीवर और दो ऑटो लिफ्टर हैं….-Crime Branch Makes Major Bust

गैंग का मास्टरमाइंड हरप्रीत पंजाब के पटियाला का रहने वाला है और बी.टेक पास इंजीनियर है…जबकि इसके साथ गाड़ी चोरी करने वाला आरोपी उत्तराखंड के हरिद्वार का रहने वाला है….गिरफ्तार तीन रिसीवर सुखदेव, मंदीप और अमनदीप पंजाब के अमृतसर और तरणतारण के रहने वाले हैं…..डीसीपी संजय सेन ने बताया कि एसीपी सुशील कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, एसआई अशोक, विजय, वीर सिंह और विजय कुमार की टीम ने 14 लग्जरी CARS के अलावा हाई टेक्निक टूल्स, फेक आरसी, 60 से ज्यादा ब्लैक चाभियां, गाड़ी खोलने के इस्तेमाल में किए जाने वाली ड्रिल मशीन, स्क्रू ड्राइवर, अंधेरे में इस्तेमाल के लिए टॉर्च, मैकेनिकल चाभी,  टैबलेट जैसी बहुत सी चीजें बरामद की है, जिसका उपयोग ये लोग चोरियों में करते थे….

आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि हरप्रीत पर अकेले 40 मामले पहले से दर्ज हैं और ये तीन मामलों में कोर्ट के द्वारा भगोड़ा भी घोषित था…ये गैंग चार महीने के अंदर 50 से 60 गाड़ियां दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से चोरी करके पंजाब के अलावा मेरठ में भी भेज चुका है…जो गाड़ियां बरामद की गई है, वो दिल्ली के राजेंद्र नगर, राजौरी गार्डन, नारायणा, मॉडल टाउन, शालीमार बाग, पश्चिम विहार वेस्ट, जनकपुरी, मुखर्जी नगर और प्रशांत विहार थाना इलाकों से चुराई गई थी…पुलिस को इन सभी आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ये लोग गाड़ी चोरी की वारदात आधी रात के बाद करते थे….

जब लोग गहरी नींद में सो रहे होते और पुलिस भी पेट्रोलिंग करके थक चुकी होती…उसी बात का फायदा उठाकर ये लोग टारगेट की तलाश करके सिर्फ हुंडई की क्रेटा और KIA सेल्टोज को ही टारगेट करने की कोशिश करते थे…क्योंकि इन गाड़ियों की कीमत कम से कम 11 लाख से लेकर 24 लाख तक की होती है… इसकी कीमत पंजाब और दूसरी जगह पर ज्यादा अच्छी मिल जाती है…ऐसा करके ये लोग लाखों-करोड़ों रुपये कमाते थे….पुलिस टीम इस मामले में और आगे की कार्रवाई अभी कर रही है….केस के सभी पहलुओं को देखा और समझा जा रहा है….क्राइम से जुड़ी ऐसी ही खास और दिलचस्प खबरों के लिए देखते रहिए AIR NEWS….

RATE NOW
wpChatIcon