Crime: बदमाश बेखौफ : शादी की पार्टी पर हमला, महिलाओं से मारपीट, तोड़फोड़, आगजनी

0
13

रात 10 बजे बोला धावा, बिजली कनेक्शन काटा, मीटर तोड़ा, पत्थर फेंके

पुलिस के मुताबिक, ग्राम नगरगांव में बुधवार की रात गजानंद निषाद के बेटे रूपेंद्र कुमार निषाद की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान रात करीब 10 बजे 10-15 बदमाशों ने हमला कर दिया। उनके लाइट का कनेक्शन काट दिया। बिजली मोटर को तोड़ दिया। इसके बाद पत्थर फेंकना शुरू किया और महिलाओं से मारपीट और गाली-गलौज की। शादी में आए लोग सब इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद शादी में आए मेहमानों की गाडि़यां, कार और दोपहिया में जमकर तोड़फोड़ की। उसमें आग लगा दी।

करीब रात 4 बजे तक हमला

पीडि़तों के घर करीब रात 4 बजे तक हमला और तोड़फोड़ की, लेकिन इस दौरान डॉयल 112 की मदद उन्हें नहीं मिल पाई। पीडि़त परिवार के अनूप ने पुलिस की मदद मांगने डॉयल 112 में कई बार कॉल किया, लेकिन उन्हें कोई रिस्पांस नहीं मिला। उल्टा अनूप के मोबाइल नंबर को ही ब्लॉक कर दिया गया। इससे परेशान पीडि़तों ने स्थानीय थाने में सूचना दी। इसके बाद पुलिस पहुंची।

इनके खिलाफ अपराध दर्ज

पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मुकेश शर्मा , मुकुंद वर्मा , झुमुक निषाद ,प्रदीप निषाद, मनीष साहू, कमलेश निषाद , राजकुमार निर्मलकर , राजेश निर्मलकर, भावेश सागरवंशी , कोमल निषाद , दुष्यंत निषाद , यमन वर्मा , सतीश रजक , नानू यादव , रोशन निषाद , लोकेश यादव , ओमप्रकाश यादव के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

दूसरे दिन समझौते के नाम पर बुलाकर की मारपीट

शुक्रवार को पीडि़त परिवार को आरोपियों ने गांव में समझौते के नाम पर बुलाया। इस दौरान समाज की ओर से जनपद सदस्य भी मौजूद थे। बताया जाता है कि समझौता होने के बाद भी आरोपी पक्ष ने पीडि़तों से मारपीट की। बुरी तरह से उन्हें मारा गया। कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

[ad_1]

Source link

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here