cricket on this day 17th december lala amarnath first ever test century for india match against england 1933

HomesuratSportscricket on this day 17th december lala amarnath first ever test century...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

On this day Cricket History 17th December: क्रिकेट का खेल सदियों पुराना है और ब्रिटिश राज के समय इसकी भारत में एंट्री हुई थी. एकदिवसीय क्रिकेट की शुरुआत बहुत बाद में हुई क्योंकि इतिहास का पहला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1971 में खेला गया था. वहीं उससे कई दशक पहले टीम इंडिया ने अपना टेस्ट डेब्यू 1932 में कर लिया था. टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों ने अपने करियर में खूब सारे शतक लगाए हैं. मगर इन सबसे कई दशकों पहले जानिए किस खिलाड़ी ने भारत के लिए क्रिकेट में पहला शतक लगाया था?

ये समय था जब साल 1933 में इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा कर रही थी. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच मुंबई में खेला गया. सीके नायडू टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे, दुर्भाग्यवश भारत की पहली पारी महज 219 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 438 रनों का स्कोर खड़ा कर 219 रनों की विशाल बढ़त हासिल की थी. इस पहली पारी में भारत के लिए मोहम्मद निसार ने कुल 5 विकेट चटकाए थे.

लाला अमरनाथ: भारत के पहले शतकवीर

इंग्लैंड पहली पारी में 219 रनों से आगे था. जब भारतीय टीम दोबारा बैटिंग करने आई तो सैयद वजीर अली और जनार्दन नावले की सलामी जोड़ी 21 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी. लाला अमरनाथ तीसरे क्रम पर बैटिंग करने आए और उन्होंने दूसरी पारी में कप्तान सीके नायडू के साथ मिलकर 186 रनों की विशाल और शानदार साझेदारी की थी. नायडू 67 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन लाला अमरनाथ बहुत देर तक क्रीज पर डटे रहे और 118 रनों की पारी खेली थी.

ये अमरनाथ के टेस्ट करियर की एकमात्र सेछुरी रही क्योंकि 1936 में विजयनगरम के महाराजा के साथ बहस के बाद उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था. उसके बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी 1947 की आजाद के बाद हुई. अमरनाथ को भारत की आजादी के बाद भारतीय टीम का पहला कप्तान बनाया गया था.

यह भी पढ़ें:

RCB और पाकिस्तान जैसा हो गया टीम इंडिया का हाल, WTC फाइनल के लिए अब ये हारे और वो जीते पर टिका मामला



Source link

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon