Congress showed strength in Sangh’s stronghold Nagpur… show of strength on foundation day

0
52

Congress showed strength in Sangh’s stronghold Nagpur … show of strength on foundation day

संघ के गढ़ नागपुर में कांग्रेस ने दिखाया दम… स्थापना दिवस पर शक्ति प्रदर्शन

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस एक बार फिर से एकजुट होने की कोशिश में है…  और इसी एकता को दिखाने के लिए कांग्रेस ने नागपुर में महारैली की.. देश की सबसे पुरानी पार्टी, देश पर सबसे ज़्यादा राज करने वाली कांग्रेस पार्टी ने अपना स्थापना दिवस मनाया…. कांग्रेस 138 साल की हो गई… सुबह पार्टी ने दिल्ली दफ्तर में झंडा फहराया.. अपने सुनहरे दिनों को याद किया नागपुर में एक मेगा शो किया.. RSS के गढ़ में डेढ़ लाख की भीड़ जुटाकर कांग्रेस ने बताया कि वो लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है… कांग्रेस ने बीजेपी-RSS को जमकर कोसा….

राहुल गांधी ने अपने भाषण में बीजेपी-संघ पर जमकर हमला बोला.. राहुल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को गुलाम बना रखा है… वो राजा की तरह बर्ताव करते हैं… सारी संस्थाएं, सारी मशीनरी सब उनकी गुलाम हैं… संसद में भी उन्हीं की चलती है.. किसी को बोलने नहीं देते हैं.. कोई बोले तो उसे संसद से बाहर करवा देते हैं..  कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह में राहुल गांधी ने कहा कि I.N.D.I.A और NDA में विचारधारा की लड़ाई है.. कुछ दिन पर बीजेपी के एक सांसद मुझे लोकसभा में मिले। उन्होंने मुझसे कहा- बीजेपी में गुलामी चलती है… जो ऊपर कहा जाता है, वो बिना सोचे समझे करना पड़ता है…

कांग्रेस ने कहा कि हमारी विचारधारा कहती है कि देश की लगाम जनता के हाथ में होनी चाहिए.. देश को जैसे पहले राजा चलाते थे.. वैसे नहीं चलाया जाना चाहिए..हम जनशक्ति, लोकशक्ति की बात करते हैं.. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारे पीछे RSS का बंगला है.. RSS  भी नागपुर से पैदा हुई और यहीं RSS आज देश को बर्बाद कर रही है..  Nagpur में राहुल गांधी ने कहा कि अंबेडकर जी की कर्मभूमी में आकर आज मुझे बहुत खुशी हो रही है.. आज कांग्रेस का स्थापना दिवस है और आज हम Nagpur में आपसे बात करने आए हैं… देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है… लोगों को लगता है कि राजनीतिक लडाई है, सत्ता की लड़ाई है, वो है… लेकिन इस लड़ाई की नींव जो है, वो विचारधारा की है…  उन्होंने कहा कि लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच में है…

कांग्रेस का आज 139वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर पार्टी ने Nagpur में मेगा रैली का आयोजन किया… इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल के मुख्यमंत्री समेत पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे… वहीं आपको बता दे कि राहुल गांधी की ‘मणिपुर से मुंबई’ भारत न्याय यात्रा 14 जनवरी से शुरू होकर असम, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात सहित 14 राज्यों और 85 जिलों से होकर 6,200 किलोमीटर की यात्रा 20 मार्च 2024 को मुंबई में खत्म होगी.. इससे पहले, भारत जोड़ो यात्रा, जो 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई थी, 3,970 किमी, 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करने और 130 दिनों से अधिक चलने के बाद 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में समाप्त हुई थी…. यानि मिशन-2024 के लिए पूरी कांग्रेस एकजुट नजर आ रही है..हालांकि अभी रास्ता लंबा और चुनौतियों से भरा हुआ है…  

#politics #nagpur #congress #loksabha #election #rahulgandhi #india #indiangov #2024 #airrnews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here