Hemant Karkare को कसाब ने नहीं मारा था,कांग्रेस नेता के बयान से मची खलबली 

Home  SurjewalaHemant Karkare को कसाब ने नहीं मारा था,कांग्रेस नेता के बयान से...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल-Congress news

कांग्रेस नेता के बयान ने मचाई खलबली

Hemant Karkare को कसाब ने नहीं मारा था

उनकी हत्या RSS से जुड़े पुलिसवाले ने की 

विजय नामदेवराव वडेट्‌टीवार के बयान से खलबलीमहाराष्ट्र की सियासत में एक बयान ने इन दिनों सियासी घमासान मचा हुआ है…महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष विजय नामदेवराव वडेट्‌टीवार ने कहा है कि 2008 में हुए मुंबई हमले के दौरान राज्य के ATS प्रमुख Hemant Karkare को आतंकी अजमल कसाब ने नहीं, बल्कि RSS से जुड़े एक पुलिसवाले ने मारा था.. -Congress news

वडेट्‌टीवार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि कांग्रेस अपने खास वोट बैंक को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। वडेट्‌टीवार ने 26/11 के आतंकियों को क्लीनचिट दे दी है..तावड़े ने कहा कि वडेट्‌टीवार के मुताबिक, कसाब ने शहीद Hemant Karkare को गोली नहीं मारी थी। क्या एक आतंकी का साथ देते हुए कांग्रेस को थोड़ी भी शर्म नहीं आई।

आज पूरा देश जान गया है कि कांग्रेस और उनके शहजादे की जीत के लिए पाकिस्तान में नमाज क्यों पढ़ी जा रही है.. शिवसेना का कहना है कि कांग्रेस नेता पाकिस्तान को खुश करने में लगे हुए हैं.. वहीं, शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष की तरफ से ऐसे बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं.. -Congress news

26/11 हमले के दौरान मैंने देखा है कि साउथ मुंबई, महाराष्ट्र और भारत के लोगों ने किस तरह के दर्द, तकलीफ और आतंक का सामना किया था.. मिलिंद देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान को खुश करने और एक समुदाय पर दोष की कोशिश क्यों कर रहा है। भारतीय होने के बावजूद विपक्षी पार्टी के एक जिम्मेदार नेता ने दूसरी बार ऐसा बयान दिया है और पाकिस्तान को क्लीनचिट दी है

वडेट्‌टीवार ने कहा है कि उज्ज्वल निकम ने कसाब को बिरयानी खिलाए जाने का झूठ फैलाया था.. आगे कहा था कि वडेट्‌टीवार ने कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील और मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से बीजेपी उम्मीदवार उज्ज्वल निकम पर भी निशाना साधा.. उन्होंने कहा कि निकम ने बिरयानी का मुद्दा उछालकर कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की थी.. क्या कोई कसाब को बिरयानी खिलाएगा?.. -Congress news

बाद में निकम ने खुद इस बात को स्वीकार किया था, वह किस तरह के वकील हैं, एक देशद्रोही जो कोर्ट में बयान तक नहीं दे सकता.. वडेट्‌टीवार ने कहा कि जिस गोली ने Hemant Karkare की हत्या की, वो कसाब की बंदूक से नहीं चली थी, बल्कि एक पुलिस अफसर की बंदूक से चली थी जो उस समय RSS के लिए वफादार था..

अगर बीजेपी ऐसे गद्दार को टिकट दे रही है, जिसने कोर्ट से सच छुपाया, तो सवाल उठता है कि बीजेपी गद्दारों का साथ क्यों दे रही है… आपको बता दें कि बीजेपी ने उज्ज्वल निकम को मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से उम्मीदवार बनाया है… निकम 26/11 मुंबई हमले के पाकिस्तान के आतंकी अजमल कसाब को फांसी दिला चुके हैं.. निकम 1992 के मुंबई ब्लास्ट मामले में भी सरकारी वकील थे..

बीजेपी ने 2019 में मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट से बीजेपी नेता दिवंगत प्रमोद महाजन की बेटी पूनम को टिकट दिया था। पूनम अभी सांसद हैं… लोकसभा चुनाव में सियासी बयानबाजों का दौर जारी है..

#loksabhaelection2024 #ujjwalnikam

RATE NOW
wpChatIcon