कांग्रेस के शहजादे…अमेठी छोड़कर रायबरेली भागे

0
117
Congress - Amethi Election update

Rahul Gandhi पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं…पहली सीट केरल की वायनाड है जहां से वो पिछले बार संसद पहुंचे थे और दूसरी सीट रायबरेली है…अमेठी जहां से वो पिछला चुनाव हारे थे वहां से इस बार भी उनके चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन हुआ उसका उल्टा उन्होंने अमेठी की बजाय रायबरेली से अपना नामांकन कर दिया…जिसके बाद बीजेपी अब उन पर हमलावर है… -Congress – Amethi Election update

अमेठी रायबरेली के बीजेपी नेताRahul Gandhi पर हमलावर तो हैं ही…खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी चुनावी रैलियों में उन्हें डरा हुआ बता रहे हैं…पश्चिम बंगाल की बर्धमान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और Rahul Gandhi पर तंज कसा…उन्होंने कहा पहले से ही वो कह रहे हैं कि Rahul Gandhi वायनाड से चुनाव हार रहे हैं…और नई सीट खोज रहे हैं…वो तो इतना डर गए हैं कि वायनाड से भागकर रायबरेली पहुंच गए हैं…-Congress – Amethi Election update

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Rahul Gandhi को डरा हुआ तो बताया ही साथ ही Rahul Gandhi को एक बड़ी नसीहत भी दे डाली…उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि डरो मत…भागो मत…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Rahul Gandhi और कांग्रेस को 3 चुनौतियां भी दी…और उसपर जवाब मांगा…पीएम मोदी ने पहली चुनौती के रूप में कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले देश को लिखित में विश्वास दें कि वे धर्म के आधार पर आरक्षण में, संविधान में कोई भी परिवर्तन नहीं करेंगे…दूसरी चुनौती के रूप में कहा कि विपक्ष लिखित में देश से वादा करें कि SC/ST और OBC का आरक्षण छीनकर धर्म के आधार पर किसी को नहीं बाटेंगे…और तीसरी चुनौती ये दी कि विपक्ष लिखित में दे कि जिस भी राज्य में इनकी सरकारें हैं वहां OBC का कोटा काटकर धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण नहीं दिया जाएगा…

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपनी हर जनसभा में कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन पर हमलावर नजर आ रहे हैं….फिरोजाबाद में Rahul Gandhi पर हमला बोलते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने 1970 में गरीबी हटाओ का नारा दिया था…गरीबी तो हटी नहीं 54 साल बाद अब पोता भी दादी के नारे को तोता की तरह रट रहा है

इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर से लेकर OBC आरक्षण में मुस्लिमों को शामिल किए जाने समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्ष पर हमला किया…सैम पित्रोदा के इनहेरिटेंस वाले बयान को लेकर कांग्रेस की तुलना औरंगजेब से करते हुए कहा कि औरंगजेब ने जजिया कर लगाया था अब ये विरासत कर लगाएंगे…

फिरोजाबाद के अलावा संभल में भी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने Rahul Gandhi और अखिलेश यादव पर हमला बोला….और सियासत का अनाड़ी बताया

Rahul Gandhi के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर इन मुद्दों में से बीजेपी को एक और मुद्दा मिल गया है… वो पहले से ही तमाम मुद्दों पर कांग्रेस को घेरती थी…अब Rahul Gandhi को चुनाव हारने से डरा हुआ और अमेठी से भागा हुआ बताकर कांग्रेस पर साइकोलॉजिकल बढ़त बनाने में जुट गई है…

 Rahul Gandhi पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं

  क्या राहुल की रायबरेली यात्रा से BJP को फायदा होगा?

 कांग्रेस के इस फैसले पर आप क्या कहेंगे? 

RATE NOW

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here