अमेठी से कुछ दिनों पहले तक Rahul Gandhi के लड़ने का शोर था..लेकिन Congress ने पूरी बाजी को ही पलटकर रख दिया… रायबरेली से राहुल को उतार दिया..जबकि पुराने Congress के एल शर्मा को अमेठी से टिकट दिया गया है…अमेठी उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में शुमार है…जो गांधी परिवार की परंपरागत सीट मानी जाती रही है…यहां के सियासी रण में 1999 के बाद से गांधी परिवार हर बार मैदान में रहा लेकिन 25 साल बाद इस बार के लोकसभा चुनाव में ऐसा नहीं हो रहा है…इस बार अमेठी सीट से गांधी परिवार का प्रत्याशी नहीं है…उनकी जगह सोनिया गांधी के करीबी किशोरी लाल शर्मा ताल ठोक रहे हैं…पार्टी ने Rahul Gandhi की जगह उन्हें प्रत्याशी बनाया है…-Congress – Amethi Election
अमेठी से 1999 में सोनिया गांधी ने अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था…उसके बाद 2004 में ये सीट उन्होंने बेटे Rahul Gandhi के छोड़ दी...Rahul Gandhi 2004, 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव अमेठी से ही जीतकर संसद पहुंचे…लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में Rahul Gandhi को बीजेपी की स्मृति ईरानी से शिकस्त मिली और इस बार उन्होंने अमेठी की बजाय रायबरेली से मैदान में उतरने का फैसला लिया…-Congress – Amethi Election
यानी 25 साल के बाद अमेठी के चुनाव में गांधी परिवार मुकाबले में नहीं है…वैसे तो अमेठी में 1976 में गांधी परिवार ने दस्तक दी थी…उस वक्त संजय गांधी ने यहां पर पहुंच कर श्रमदान करके सियासी भूमि तैयार की थी…हालांकि 1977 के चुनाव में संजय गांधी चुनाव हार गए थे…लेकिन 1980 में संजय गांधी चुनाव जीतकर संसद पहुंचे लेकिन उसी साल विमान हादसे में उनका निधन हो गया…उसके बाद हुए उपचुनाव में भाई की सियासी विरासत को राजीव गांधी ने संभालते हुए राजनीतिक पारी की शुरुआत की…1981 का उप-चुनाव राजीव गांधी जीते ही…लगातार 1984, 1989 और 1991 का चुनाव भी जीते…
राजीव गांधी के निधन के बाद हुए उपचुनाव में 1991 में कैप्टन सतीश शर्मा ने चुनाव लड़कर जीत हासिल की…वो राजीव गांधी के करीबियों में शामिल थे…1996 में भी सतीश शर्मा ने जीत हासिल की लेकिन 1998 में बीजेपी के संजय सिंह से हार का सामना करना पड़ा…इसके बाद लगातार ये सीट गांधी परिवार के लिए आरक्षित रही है…
इस बार भी अमेठी में Rahul Gandhi के चुनाव लड़ने की मांग उठ रही थी…उनके नाम के पोस्टर तक लग गए थे…अमेठी के Congress कार्यकर्ताओं ने दिल्ली तक पैरवी भी की थी लेकिन उसका असर नहीं हुआ…अमेठी से सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोर शर्मा के नाम का ऐलान हुआ और रायबरेली से Rahul Gandhi का…अब अमेठी में बीजेपी की स्मृति ईरानी के सामने Congress से किशोरी शर्मा मैदान में हैं तो रायबरेली में Rahul Gandhi के सामने बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह…
रायबरेली से Rahul Gandhi ने अपना नामांकन कर दिया है… उनके साथ सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी…जीजा रॉबर्ट वाड्रा मौजूद रहे…नामांकन के पहले सुबह Rahul Gandhi परिवार के साथ दिल्ली से रायबरेली के फुरसतगंज एयरपोर्ट पर उतरे जहां उनकी बहन प्रियंका के साथ बॉन्डिंग नजर आई…कैमरे के सामने भाई बहन ने गले मिलकर Congress को मजबूत करने का संकल्प लिया…
अमेठी और रायबरेली को लेकर Congress ने पूरी बाजी को ही पलटकर रख दिया
क्या Rahul Gandhi मां सोनिया गांधी की सीट बचा पाएंगे?
राहुल के रायबरेली जाने का क्या कारण हो सकता है?