Coldplay के कॉन्सर्ट में सेल्फी स्टिक समेत ये Gadget नहीं ले जा सकेंगे लोग, इस वजह से लगा बैन, देखें पूरी लिस्ट

HomeGadgetsColdplay के कॉन्सर्ट में सेल्फी स्टिक समेत ये Gadget नहीं ले जा...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

<p style="text-align: justify;">मुंबई में 18, 19 और 21 जनवरी को कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट होने जा रहा है. इससे पहले टिकटिंग एग्रीगेटर बुकमाईशो (BookmyShow) ने इसमें भाग लेने वाले लोगों के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की है. गाइडलाइंस के अनुसार, कॉन्सर्ट में शामिल होने वाले लोगों के पास सरकारी आईडी प्रूफ होना जरूरी है. इसके अलावा उन्हें रिस्टबैंड दिए जाएंगे, जो टिकट के तौर पर काम करेंगे. कॉन्सर्ट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आयोजन स्थल पर कई स्तरों पर सुरक्षा जांच होगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये गैजेट ले जाने पर रहेगी रोक</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस आयोजन को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए कई आइटम्स को बैन किया गया है. कॉन्सर्ट में भाग लेने वाले लोग पॉकेट लेजर, पेन लेजर, अनअथॉराइज्ड ड्रोन, ई-सिगरेट, वैप्स, मोनोपॉड्स, डिटेचेबल जूम लेंस, स्टैंड, ट्राइपॉड स्टैंड, सेल्फी स्टिक, लैपटॉप, टैबलेट, पावर बैंक, मेगा फोन और रिकॉर्डिंग इंस्ट्रूमेंट आदि गैजेट अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे. इन गैजेट के अलावा टेंट, कंबल, स्लिपिंग बैग, किसी भी प्रकार की बोतल, फोल्डेबल चेयर, किसी भी प्रकार की छतरी, अंडे, मार्कर, पेन, तंबाकू उत्पाद, ड्रग्स, खाने-पीने का सामान, शराब, डियो, सन्सक्रीन, हथियार, ब्लेड, खिलौने और हॉर्न आदि सामान भी अंदर नहीं ले जा सकेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फर्जी टिकट बेचने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ब्लैक मार्केटिंग की समस्या से निपटने के लिए BookMyShow फर्जी टिकट बेचने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. अगर कोई फर्जी टिकट बेचते हुए पकड़ा जाता है तो न सिर्फ उससे टिकटें और रिस्टबैंड जब्त किए जाएंगे, बल्कि कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें पुलिस को भी सौंपा जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सिर चढ़कर बोल रहा टिकट का क्रेज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कॉन्सर्ट की टिकट का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. करीब 1.3 करोड़ लोगों ने टिकट खरीदने के लिए BookMyShow में लॉग-इन किया था. पिछले साल सितंबर में कॉन्सर्ट की 1.5 टिकटें उपलब्ध थीं और महज 30 मिनट के अंदर सारी टिकटें बिक गईं. इन टिकटों की कीमत 2,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक थीं. हालांकि, कुछ समय बाद कुछ रिसेल प्लेटफॉर्म ने ये टिकटें 10 लाख रुपये तक में बेची है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="एक रुपये ज्यादा देकर मिल रहा फ्री OTT सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड 5G डेटा का भी लें मजा, देखें प्लान की डिटेल" href="https://www.abplive.com/technology/this-company-offering-free-ott-platform-subscription-get-this-offer-by-just-paying-one-rupee-extra-2864530" target="_self">एक रुपये ज्यादा देकर मिल रहा फ्री OTT सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड 5G डेटा का भी लें मजा, देखें प्लान की डिटेल</a></strong></p>



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon