CM Yogi Adityanath’s strict action against loudspeaker

    0
    70

    CM Yogi Adityanath’s strict action against loudspeaker

    loudspeakerपर सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्त कार्रवाई

    पहले बुलडोजर मॉडल से देश भर में कानून राज को लेकर चर्चित होते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का loudspeaker हटाओ मॉडल भी अब फिर सुर्खियों में आ चुका है. जिसके बाद प्रदेशभर में धर्मस्थलों से प्रशासन स्पीकर उतारने का काम सख्ती से कर रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अफसरों को सख्त आदेश दिया है कि मंदिर हो या मस्जिद हो, आरती हो या अजान हो धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर अगर नियम तोड़ रहे हैं तो उन्हें उतार दो.फिर चाहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा से मंदिर हो या मस्जिद लाउडस्पीकर उतारा जा रहा है. इसके अलावा कानपुर में एक नहीं कई मस्जिद से उन लाउडस्पीकर को उतरवा दिया गया, जो कानून तोड़ने का काम कर रहे थे. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी से महज पौन घंटे की दूरी पर मौजूद बाराबंकी में मस्जिद की मीनार से वो लाउडस्पीकर उतारे जा रहे हैं, जिनसे तेज आवाज में अजान गूंजती रही.

    पुलिसकर्मी उत्तर प्रदेश की मस्जिद से उतरवाकर लाउडस्पीकर अब नीचे इकट्ठा करा दे रहे हैं.फतेहपुर में तो मंदिर के शीर्ष स्तंभ से यूपी पुलिस खुद लाउडस्पीकर उतरवा रही है. मंदिर के साथ ही मस्जिद से भी वो loudspeaker खुलवा दिया जा रहा है, जो नियम तोड़कर बज रहा हो. फिरोजाबाद में तो पुलिस ने पहले कानून समझाया, फिर मस्जिद कमेटी के लोग अलग-अलग जगहों पर खुद ही मीनार पर चढ़कर वो लाउडस्पीकर हटाने लगे, जिन्हें उतरवाने का आदेश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है. कौशांबी में भी यूपी पुलिस के पहुंचने के बाद मंदिरों से लाउडस्पीकर के तार काटकर उसे नीचे उतार दिया गया.उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में अचानक सोमवार को पुलिस का ये एक्शन क्यों हुआ? अचानक क्यों मंदिर और मस्जिद से लाउडस्पीकर उतरवाने पुलिसवाले पहुंचने लगे? दरअसल रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की. कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने बैठक की. इस दौरान लव जेहाद और धार्मिक स्थलों पर नियम तोड़ लाउडस्पीकर का विषय सामने आया. मुख्यमंत्री ने अफसरों के पेच कसे तो तुरंत अधिकारी लाउडस्पीकर हटाओ अभियान पर शुरु हो गए.रायबरेली में 18 थाना क्षेत्रों में बिना परमीशन लगाए गए लाउड स्पीकरों को हटाने का अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 17 लाउड स्पीकरों को उतरवाया गया है। हिदायत दी गई कि बिना परमीशन दोबारा लाउड स्पीकर लगाने पर कार्रवाई होगी। मंदिरों के पुजारियों, मस्जिदों के इमामों से बात की और उन्हें शासन के आदेश के संबंध में जानकारी दी। साथ ही अतिरिक्त लाउड स्पीकरों को हटवाया गया। एसपी ने बताया कि जिलेभर में धार्मिक स्थलों पर 508 लाउड स्पीकर चेक कराए गए। इसमें बिना परमीशन लगे 17 लाउड स्पीकर हटवा दिए गए। उन्होंने बताया कि 21 लोगों को शासन के निर्देश का पालन करते हुए लाउड स्पीकर नहीं बजाने की हिदायत दी गई।

    #politics #CM #yogiadityanath #loudspeaker #law #uttarpradesh #bulldozermodel #religiousplaces #temple #loudspeakerremovemodel #westernUP #kanpur #fatehpur #firozabad #kaushambi #raebareli #UPpolice #UPgovernment #india #airrnews

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here