येदियुरप्पा के खिलाफ POCSO केस में अरेस्ट वारंट, जानिए क्या है पूरा मामला-CM Yediyurappa latest news

HomeBlogयेदियुरप्पा के खिलाफ POCSO केस में अरेस्ट वारंट, जानिए क्या है पूरा...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

CM Yediyurappa latest news

कर्नाटक के पूर्व सीएम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट-CM Yediyurappa latest news

येदियुरप्पा के खिलाफ POCSO केस

नाबालिग ने लगाया है यौन शोषण का आरोप

रेप केस में मदद मांगने गई थी नाबालिग-CM Yediyurappa latest news

राजनीतिक साजिश या कुछ और ?कर्नाटक के पूर्व सीएम के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज.. पुलिस ने जारी किया गैर जमानती वारंट… अब क्या पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा की होगी गिरफ्तारी… आखिर क्या है पूरा मामला और किसने लगाया है छेड़छाड़ का आरोप… इस वीडियो में आपको बताएंगे.. नमस्कार आप देख रहे हैं AIRR NEWS… कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ POCSO मामले में बेंगलुरु की एक अदालत ने 13 जून को गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया.. पूर्व CM के खिलाफ एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में FIR दर्ज की गई थी..

मामला 2 फरवरी को बेंगलुरु का है.. मामले में येदियुरप्पा ने कर्नाटक हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है.. बुधवार को CID ने उन्हें पेश होने के लिए समन भेजा था.. इसका जवाब देते हुए उनके वकील ने एक हफ्ते का वक्त मांगा है.. उन्होंने 17 जून को पूछताछ में शामिल होने की बात कही है, क्योंकि वह इस समय दिल्ली में हैं.. नाबालिग की मां की शिकायत के आधार पर बेंगलुरु के सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन में येदियुरप्पा के खिलाफ POCSO और 354 (A) के तहत मामला दर्ज किया गया था..

FIR दर्ज करवाने वाली पीड़ित की मां की 26 मई को मौत हो गई थी..  वो लंग कैंसर की मरीज थीं. हालांकि कर्नाटक DIG ने मामले को CID को सौंप दिया था..अब मामला क्या है ये आपको बताते हैं. FIR के मुताबिक पीड़ित लड़की 2 फरवरी को उसके साथ हुए यौन उत्पीड़न के एक मामले में येदियुरप्पा से मदद मांगने बेंगलुरु में उनके डॉलर्स कॉलोनी स्थित घर गई थी.. तभी उन्होंने उसका यौन उत्पीड़न किया. जब पीड़ित कमरे से बाहर भागी तो उसने अपनी मां से कथित छेड़छाड़ के बारे में बताया.. पीड़ित की मां की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की गई.. हालांकि मामला सामने आने के बाद येदियुरप्पा के ऑफिस ने कुछ दस्तावेज जारी किए..इनमें बताया गया कि FIR करने वाली महिला अब तक अलग-अलग लोगों पर 53 केस कर चुकी है.. FIR के मुताबिक महिला ने आगे यह भी आरोप लगाया कि जब उसने येदियुरप्पा से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वो जांच कर रहे थे कि लड़की के साथ रेप हुआ है या नहीं..

बाद में येदियुरप्पा ने कथित तौर पर माफी मांगी और महिला से मामले के बारे में किसी को नहीं बताने को कहा.. वहीं अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोप पर येदियुरप्पा ने कहा था- ‘कुछ दिन पहले एक महिला मेरे घर आई थी वह रोते हुए कह रही थी कि कुछ समस्या है। मैंने उससे पूछा कि मामला क्या है और मैंने खुद पुलिस को फोन किया, कमिश्नर को मामले की जानकारी दी और उनसे उसकी मदद करने को कहा। बाद में महिला मेरे खिलाफ बोलने लगी।’..

वहीं इस मामले में सियासत भी जमकर हो रही है.. इधर, मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि एक महिला ने हमारे पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है, जिसमें कहा गया कि उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की गई है। इसलिए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

जब तक हमें सच्चाई का पता नहीं चलता, हम कुछ भी उजागर नहीं कर सकते। यह बहुत संवेदनशील मामला है, क्योंकि इसमें एक पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हैं। देखते हैं रिपोर्ट क्या कहती है.. अब इस पूरे मामले की सच्चाई का खुलासा जांच के बाद ही होगा.. लेकिन मामला बेहद संगीन है.. हालांकि आरोप लगाने वाली महिला खुद संदेह के घेरे में है… ऐसी ही सियासी खबरों के लिए आप देखते रहिए AIRR NEWS.. नमस्कार..

TAGS

#karnataka news, #fir on bs yediyurappa, #pocso case on bs yediyurappa, #case against former cm bs yediyurappa, #bs yediyurappa assault of minor, #fir against bs yediyurappa, #yediyurappa fir, #bs yediyurappa assault fir, #बीएस येदियुरप्पा यौन उत्पीड़न#airrnews

RATE NOW
wpChatIcon