श्रीलंका की जमीन पर चलेगा चीन का law…क्या Sri Lanka पर चीन कब्ज़ा कर लेगा
पूरी दुनिया को पता है कि चीन अपनी चालबाजियों से गरीब देशों पर कब्जा कर अपनी विस्तारवाद नीति पर काम कर रहा है…पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बाद अब उसके निशाने पर है श्रीलंका…आर्थिक मदद के बहाने श्रीलंका की ज़मीन को हड़पना चाहता है…उसके पोर्ट पर कब्ज़ा करके सैन्य अड्डे के रूप में विकसित करना चाहता है और अब श्रीलंका की जमीन पर समुद्र के अंदर एक शहर बना रहा है…जिसके लिए काम भी शुरु हो चुका है…इसके लिए श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो के मशहूर गाले फेस के बीच से कुछ ही दूरी पर कई बड़ी-बड़ी मशीने काम कर रही हैं…Sri Lanka की जिस जमीन पर चीन शहर बना रहा है उस जगह पर पहले समुद्र था…इस काम को शुरू करने के लिए काफी ज्यादा एरिया में मिट्टी और रेत डालकर समंदर को पाट दिया और फिर उसके अंदर एक पूरा शहर बसाया जा रहा है और सबसे दिलचस्प बात ये कि इसमें श्रीलंका के लोगों के लिए नो एंट्री होगी…क्या है पूरा माजरा हम आपको इस पूरे वीडियो में समझाएंगे…
दरअसल श्रीलंका की जमीन पर जो कोलंबो पोर्ट सिटी बन रही है वो समुद्र के अंदर चीन बना रहा है और इसका पूरा खर्चा चीन सरकार ही उठा रही है…बदले में चीन को 43 फीसदी जमीन लीज पर मिलेगी…इस काम को पूरा करने के लिए बड़ी-बड़ी मशीनों को भी लगा दिया गया है…इस शहर को बनाने के लिए पुलिस की इजाजत भी नहीं ली गई यानि बिना NOC के काम शुरू कर दिया गया…
आर्थिक रूप से कमजोर पड़ चुके श्रीलंका को पैसों की जरूरत है और इसी बात का फायदा उठाकर मदद के नाम पर चीन श्रीलंका में मनमानी कर रहा है…पैसों की कमी के चलते श्रीलंका सरकार ने कई योजनाएं बंद करवा दी हैं…सभी बड़े-बड़े काम को रोक दिए गए लेकिन कोलंबो पोर्ट सिटी का काम चल रहा है…उसे रोका नहीं गया है…श्रीलंका की जमीन पर इस सिटी को बनाया जा रहा लेकिन इस पर चीन का कानून चलाया जायेगा…एक तरफ श्रीलंका सरकार इसे कोलंबो पोर्ट सिटी और दूसरी और चीन इसे चाइना पोर्ट सिटी कह रही है…
इस काम को पूरा करने करने के लिए श्रीलंका की सरकार ने कई बड़े प्रोजेक्ट पर रोक लगा दी है…जिस जगह पर काम किया जा रहा है वहां अंदर श्रीलंका और चीन दोनों झंडे लहरा रहे है…जिससे Sri Lanka सरकार को यह डर सता रहा है कि चीन पहले इस सिटी पर फिर पूरे देश पर कब्ज़ा कर लेगा क्योंकि करार के तहत बनने के बाद कोलंबो पोर्ट सिटी के 43 फीसदी हिस्से पर पूरी तरह से चीन का कब्ज़ा होगा…श्रीलंका की सरकार ने नियमों के खिलाफ जाकर ये सिटी बनाने की अनुमति दी है इसलिए यहा चीन के नियम चलेंगे…
सवाल ये भी उठ रहे हैं कि इस पोर्ट सिटी से श्रीलंका को क्या फायदा होगा जिसके कारण नियमों के खिलाफ जाकर इसे बनाने की अनुमति दी गई है…इस प्रोजेक्ट के दम पर श्रीलंका सरकार ने देश की जनता से लाखों नौकरियों का वादा किया है…Sri Lankaभी दुबई-हॉन्गकॉन्ग की तरह बनेगा…इस पोर्ट सिटी को बनाने का ठेका चीनी कंपनी को दिया गया…इस काम को पूरा करने के लिए संसद ने जल्दी ही बिल पास करवाया…कोलंबो पोर्ट में होटल, ऑफिस और घर सभी चीजे बानाई जा रही है…जल्द ही चीन इस प्रोजेक्ट को कम्पलीट करेगा…आपको बता दें कि इसके अंदर बौद्ध टेंपल और एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी…इस सिटी के अंदर मीडिया को जाने की अनुमति नहीं है…
#china #srilanka #portcity #lanka