चीन और taiwan के बीच तनातनी किसी से छिपी नहीं है…taiwan जहां अपने अस्तित्व के लिए चीन से जैसी महाशक्ति से भी लोहा लेने से नहीं डरता वहीं चीन आए दिन taiwan को गीदड़ भभकी देकर डराता रहता है…इसी कड़ी में चीनी सेना ने एक बार फिर taiwan के रक्षा क्षेत्र में घुसकर नया तनाव पैदा करने की कोशिश की…मौका था 26 मई से शुरू हुई चीनी सेना की 2 दिवसीय मिलिट्री ड्रिल…ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 26 मई को स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे, भारतीय समय के मुताबिक सुबह 3:30 बजे चीनी सेना के 21 लड़ाकू विमान, 11 नेवी और 4 कोस्टल जहाज उसकी सीमा के अंदर घुस गए थे… – china vs taiwan war update
taiwan की नेवी ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि चीन के 21 लड़ाकू विमान में से 10 दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-पूर्वी से taiwan में घुसे थे…इस बीच taiwan ने इसका जवाब देने के लिए चीनी बॉर्डर के नजदीक अपनी नेवी और कोस्टल जहाजों में मिसाइलें तैनात कर दी हैं…यानि चीन तनाव बढ़ाने कि जिस मकसद से taiwan को उकसाया था वो पूरा होता दिख रहा है… – china vs taiwan war update
दोनों देशों के में शुरू हुए इस नए तनाव बीच अमेरिकी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल नए राष्ट्रपति लाई चिंग-ते से मिलने 26 मई को taiwan पहुंचा था…इसमें हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के रिपब्लिकन अध्यक्ष माइकल मैककॉल भी मौजूद थे…जो 30 मई तक taiwan में थे… – china vs taiwan war update
चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, चीनी सेना के ईस्टर्न थिएटर कमांड ने 24 मई से अपना 2 दिवसीय युद्धाभ्यास स्थानीय समयानुसार सुबह 7:45 बजे, भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:15 बजे शुरू किया था…चीन ने इस अभ्यास को ‘जॉइंट सोर्ड-2024A’ नाम दिया था…इसके अलावा taiwan के आसपास के द्वीपों किनमेन, मात्सु, वुकिउ और डोंगयिन में भी अभ्यास किया था…आपको बता दें कि taiwan और उसके आसपास के द्वीपों को घेरकर चीनी सेना ने युद्धाभ्यास किया था जिसका केवल एक ही मकसद था…ताइवान को डराना… – china vs taiwan war update
taiwan में इसी साल राष्ट्रपति पद के चुनाव हुए…इसमें चीन विरोधी नेता विलियम लाई चिंग ते को जीत हासिल हुई…चुनाव से पहले चीन ने taiwan को चेतावनी दी थी कि अगर वहां की जनता ने सही विकल्प नहीं चुना तो उन्हें इसकी सजा दी जाएगी… 20 मई को लाई चिंग ते के शपथ ग्रहण समारोह के 2 दिन बाद चीन ने अपनी मिलिट्री ड्रिल शुरू की थी…चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि लाई चिंग ते वन-चाइना पॉलिसी के लिए बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं…वे ताइवान के लोगों को जंग और तबाही की तरफ धकेल रहे हैं… – china vs taiwan war update
इससे पहले पिछले साल अगस्त में भी चीनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिक taiwan पर हमले के लिए ट्रेनिंग करते नजर आए थे…PLA के 96 साल पूरे होने पर चीन ने स्टेट मीडिया CCTV पर एक डॉक्यूमेंट्री जारी की थी…इसका नाम झू मेंग या चेसिंग ड्रीम्स था…इसमें चीनी सेना किसी भी पल जंग के लिए तैयार नजर आई थी…साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, 8 ऐपिसोड की डॉक्यूमेंट्री का मकसद taiwan की डिफेंस फोर्स के सामने PLA के आत्मविश्वास को दिखाना था…
चीनी सेना ने एक बार फिर taiwan के रक्षा क्षेत्र में घुसकर नया तनाव पैदा करने की कोशिश की
क्या चीन और ताइवान में एक बार फिर तनाव बढ़ सकता है?
चीन को ताइवान से अभी भी क्यों परेशानी है?
#ChinaTaiwanConflict#TaiwanChinaTensions#TaiwanStrait#CrossStraitRelations#ChinaVsTaiwan#TaiwanSecurity#TaiwanDefense#airrnews