महाजंग की दस्तक से निकला चीन का दम…अमेरिकी हथियारों से ड्रैगन घबराया

HomeAmerica महाजंग की दस्तक से निकला चीन का दम...अमेरिकी हथियारों से ड्रैगन घबराया

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

दुनिया के सामने एक नई महाजंग दस्तक दे रही है…जो अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के दिल की बड़ी हसरत है…जिसके चलते चीन चिल्ला रहा है…ताइवान इठला रहा है…क्या है America की ये नई चाल जिसे देखकर चालबाज चीन की चीख निकल रही है…आज हम महाजंग की उसी दस्तक के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे…-china and America war update

जिस जिनपिंग को अपनी आर्मी पर गुमान है बीजिंग के उस लाल सुल्तान का गुमान टूटने वाला है…जिस ड्रैगन ने ताइवान को आंखे दिखाईं…सुपर पावर अब उस ड्रैगन की आंख निकालने वाला है…America ने चीन की हेकडी निकालने का पूरा प्लान बना लिया है…अपने खतरनाक प्लान रेड पर काम कर रहा है…America हाइपरसोनिक मिसाइल पर काम कर रहा है…गुआम सैन्य अड्डे से America नया हथियार लॉन्च कर रहा है…आपको बता दें कि गुआम द्वीप पर जो अमेरिकी सैन्य अड्डा है वो चीन के काफी करीब है…-china and America war update

इस वक्त सुपर पावर ने अपने प्लान रेड के तहत चीन को नस्तेनाबूद करने के लिए जरूरी साजो सामान इकट्ठा करना शुरू कर दिया है…अमेरिकी वायुसेना ने कमर कस ली है…महायुद्ध का महाखाका खिंचने के बाद America ने ताइवान की सेफ्टी और अपने दुश्मन को राख में मिलाने के लिए युद्ध में महाविध्वंसक हथियारों की फेहरिस्त तैयार कर ली है…अमेरिकी वायुसेना ने हाइपरसोनिक एजीएम-183ए एयर-लॉन्च रैपिड रिस्पांस वेपन यानी ARRW का अंतिम परीक्षण कर लिया है…जो वाकई में चीन जैसे दुश्मन को पल भर में राख करने का दम रखता है…

दरअसल America के  प्रशांत द्वीप क्षेत्र गुआम से एक बी-52 एच बमवर्षक ने मिसाइल दागी थी…एयरफोर्स ने ये बताया कि उनका ये परीक्षण सफल रहा वहीं डिफेंस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक एयरफोर्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि गुआम में एंडरसन एयर फोर्स बेस से उड़ान भरने के बाद बी-53 एच ने पूरी तरह से ऑपरेशनल ARRW प्रोटोटाइप का टेस्ट किया है…जिसे ऑल-अप राउंड टेस्ट कहा जाता है…अमेरिकी प्रवक्ता ने बताया है कि लॉकहीड मार्टिन की बनी हाइपरसोनिक हथियार की क्षमताओं की उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी मिली है…America ने जिस मिसाइल का टेस्ट किया है वो आवाज की रफ्तार से 5 गुना ज्यादा स्पीड से उड़ सकती है…

America पर इस वक्त काफी दबाव है…दबाव की वजह कोई और नहीं बल्कि चीन है जो इस वक्त हाइपर सोनिक हथियारों के लिए पैसों को पानी की तरह बहा रहा है…यही वजह है कि अमेरिकी कांग्रेस लगातार पेंटागन पर दबाव बना रहा है कि वो भी अपनी क्षमताओं को और ज्यादा मारक और सटीक बनाए…अनुमान लगाया जा रहा है कि चीन की बढ़ती गुस्ताखी और ताइवान के लिए उसका आक्रामक रवैया देख कर ही America ने अपने ब्रह्मास्त्र का टेस्ट किया है…

अमेरिकी की इस एक्टिविटी से बीजिंग थर्रा उठा है…बीजिंग के लाल सुल्तान का चेहरा गुस्से से लाल हो गया है…दरअसल America ने जिस जगह से हाइपरसोनिक मिसाल दागी है वो गुआम चीन के बेहद नजदीक है…सबसे बड़ी बात ये है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब ARRW या किसी भी हाइपरसोनिक मिसाइल का America ने टेस्ट किया हो…America के इस परीक्षण को पूरे प्रशांत क्षेत्र और खासकर चीन के लिए बड़े संदेश के तौर पर देखा जा रहा है…

अमेरिका इस वक्त अपनी सैन्य क्षमताओं में बड़ा इजाफा करने में लगा है…

 क्या अमेरिका अपने हथियारों से चीन पर दबाव बना रहा है? 

 रूस, चीन और उत्तर कोरिया की तिकड़ी अमेरिका के लिए कितना बड़ा खतरा?

RATE NOW
wpChatIcon