Lower 01 – Breaking the Silence: Exposing Child Cruelty in Educational Institutions–Child Cruelty in Delhi School
Lower 02 – AIRR NEWS: Unveiling the Dark Reality: Child Cruelty in Delhi School
नमस्कार, आप देख रहे हैं AIRR NEWS…देश की राजधानी Delhi में दरिंदगी का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है….एक स्कूल में 14 साल के बच्चे के साथ सेक्सुअल assault हुआ है….पुलिस रिपोर्ट्स के अनुसार, Delhi के थाना न्यू अशोक नगर इलाके में स्थित एक स्कूल में बच्चों की लड़ाई के दौरान कुछ बच्चों ने मिलकर 8वीं क्लास के एक छात्र के प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया…पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है….पीड़ित बच्चे के परिजनों के अनुसार, वारदात 18 मार्च को हुई थी….-Child Cruelty in Delhi School
बच्चे की मां रो-रो कर कह रही है कि मेरे बच्चे के साथ ऐसी बर्बरता हुई है, जैसी निर्भया के साथ हुई थी….वही सब मेरे बच्चे के साथ हुआ है….पीड़ित छात्र की मां ने आरोप लगाया कि इस वारदात में शामिल आरोपियों को अभी तक पकड़ा नहीं गया है….पीड़ित की बहन के अनुसार, बच्चे ने पुलिस को बयान दिया है कि वो वारदात के बाद योगा टीचर के पास भी गया था….उसने अपने बयान में ये भी कहा कि उसे आरोपी लड़कों ने धमकी दी थी कि अगर तूने किसी को ये बात बताई, तो स्कूल में तेरी बहन भी पढ़ती है….-Child Cruelty in Delhi School
हम उसको भी नहीं छोड़ेंगे….घर वालों की मानें, तो उसने अपनी बहन को बचाने के लिए ही अपना मुंह इतने दिन तक बंद रखा….बाद में बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी और बच्चे को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा….अस्पताल में बच्चे का 5 घंटे का ऑपरेशन चला और बच्चा 4 से 5 दिन तक आईसीयू में रहा….पीड़ित बच्चे के परिजनों का कहना है कि जिन लड़कों ने ये अपराध किया है, उन्होंने पूरी सोची समझी साजिश के तहत ये किया था….उन बच्चों के मुंह पर मास्क थे और वे अपना चेहरे ढके हुए थे….
परिवारों वालों का एक बड़ा आरोप ये भी है कि आठवीं क्लास के बच्चे ने 10वीं और 11वीं क्लास के बच्चों को बुलाकर ये अपराध किया है…..तथ्य और परिस्थितियों के अनुसार इस मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 341, 34, 377, 506 और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है….एक आरोपी छात्र को तुरंत पकड़ लिया गया और जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया है….मामले में आगे की जांच जारी है….इस घटना ने कई सवाल खड़ कर दिए हैं, जिसका जवाब वक्त रहते ढूंढना होगा…स्कूल में इस तरह की जानलेवा घटना स्कूल प्रशासन पर सवाल खड़े करती है…साथ ही टीचर और पैरेंट्स की भी ये जिम्मेदारी है कि वो अपने बच्चों को सिर्फ स्कूल के भरोसे ना छोड़ें बल्कि घर में भी अच्छी शिक्षा दें….तभी इस तरह की हैवानियत से मासूम बच्चे बचे पाएंगे…..ऐसी ही खबरों के लिए देखते रहिए AIRR NEWS….