Champions Trophy 2025 PCB selected UAE as neutral venue for India matches IND vs PAK

HomesuratSportsChampions Trophy 2025 PCB selected UAE as neutral venue for India matches...

Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

India vs Pakistan Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हाइब्रिड मॉडल के लिए जगह तय हो गई है. इसकी बस आधिकारिक घोषणा बाकी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को इसकी जानकारी दे दी है. पीसीबी ने टीम इंडिया के मैचों के लिए यूएई को चुना है. उसके पास श्रीलंका और यूएई का विकल्प था. ये दोनों ही देश पाकिस्तान से नजदीक हैं. लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक यूएई के नाम पर मुहर लग गई है. 

क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक पीसीबी ने यूएई में दिलचस्प दिखाई है. उसने आईसीसी को ऑफीशियली इसकी जानकारी दे दी है. पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शेख मुबारक अल नाहयान के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग के बाद यूएई के नाम पर मुहर लगी है. हालांकि इसको लेकर आईसीसी ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

कब और कहां खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला –

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच 23 फरवरी को खेला जा सकता है. यह मुकाबला दुबई में आयोजित हो सकता है. दुबई का स्टेडियम उसके दूसरे स्टेडियम के मुकाबले काफी बड़ा है. लिहाजा इसी मैदान पर मैच होने की ज्यादा संभावना है. 

यूएई के पास दुबई के साथ-साथ दो और विकल्प –

यूएई में कुल तीन स्टेडियम हैं. लेकिन इसमें सबसे चर्चित स्टेडियम दुबई का रहा है. यहां काफी मैच हुए हैं. दुबई के साथ-साथ अबू धाबी और शारजाह का भी विकल्प है. लेकिन दुबई का स्टेडियम साइज के मामले में इन दोनों से बड़ा है. लिहाजा दुबई का नाम लगभग तय है. ईसीबी और पीसीबी की मीटिंग के बाद टीम इंडिया और पाकिस्तान के मैच को लेकर चर्चा बढ़ जाएगी.

कब जारी होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल –

अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल आधिकारिक रूप से जारी नहीं हुआ है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मैच खेला जाएगा. वहीं टूर्नामेंट में टीम इंडिया पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेल सकती है. यह मुकाबला 20 फरवरी को आयोजित होगा.

यह भी पढ़ें : INDW vs WIW: पहले बैटिंग में चलाया जादू, फिर गेंदबाजी में बरपाया कहर; भारत ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से रौंदा



Source link

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER.

Never miss out on the latest news.

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

RATE NOW
wpChatIcon
wpChatIcon